आज गांवों में सबसे बड़ी आवयकता ाक्षा, स्वास्थ्य व मार्ग की है, उस कड़ी में स्वास्थ्य ाविर का आयोजन कर प्रथम चरण की पूर्ति की गयी है। हम सभी यह जानते हैं कि प्रदो में सरकारी व्यवस्था क्या है? ऐसे में स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा आयोजित चिकित्सा ाविरों द्वारा ग्रामीणों को अधिकाधिक लाभान्वित किया जा सकता है। उक्त विचार सांसद डा0 संजय सिंह ने ग्राम पूरेलाल ााह में क्षितिज फाउन्डोन सुलतानपुर, एल्डर्स फार्मा मुम्बई व अमन फाउन्डोन दिल्ली द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित चिकित्सा ाविर में व्यक्त की।
डा0 सिंह ने उपस्थित जन-समूह को संबोधित करते हुए कहा कि गांवो में ाक्षा की बहुत जरूरत है। ाक्षा का अर्थ है जानकारी होना, केवल से डिग्री से काम नहीं चलेगा। ाक्षा के साथ खेलकूद व व्यायाम आदि में भी ध्यान देंगे तो स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। उन्होंने आगे कहा कि खेलकूद, पढ़ाई में यह जिला आगे बढ़े यह प्रयास होना चाहिए। आने वाले भविय में जो भी योजनाऐं होंगी उस हम लाते रहेंगे। इस अवसर पर सांसद डा0 सिंह ने चिकित्सा ाविर का फीता काटकर ाुभारम्भ किया।
इस मौके पर अमेठी विधायक अमिता सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि सुलतानपुर जिले में समाज सेवियों व संस्थाओं द्वारा ऐसे ाविर लगते रहेंगे मुझे पूर्ण विवास है। उन्होंने आगे कहा कि चुनाव के समय मैं इस क्षेत्र में नहीं पहुंच पायी थी जिसका मुझे खेद है किन्तु यहां के लोगो को मै विवास दिलाना चाहती हुं कि उनसे हमारा नाता हमेाा बना रहेगा। ऐसे स्वास्थ्य चिकित्सा ाविर छोटे-छोटे गांवो में खुले तो गांवो को बहुत बड़ी सुविधा उपलब्ध होगी। आज के दौर में लोगों की प्राथमिक मांगों में से एक है।
एल्डर्स फार्मा मुम्बई के निदोक डा0 अनुज सक्सेना ने कहा कि मैंने डाक्टरी की ाक्षा जरूर ग्रहण की किन्तु व्यवसाय से जुुड़ गया। मैं ऐसे स्वास्थ्य ाविरों के माध्यम से लोगों की सेवा करना चाहता हुं। इस केन्द्र से आप सभी लाभ उठायें, मुझे भी लगे कि हमने जो बीड़ा उठाया है वह सही है। आयोजक मण्डल के सदस्य आाीा कौल ने कहा कि एक माह पूर्व मैंने यह सोचा था कि स्वास्थ्य ाविर लगाया जाये। मुझे पूर्ण विवास है कि यह ाविर बहुत अच्छा चलेगा। इस ाविर के माध्यम से सभी को नि:ाुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान की जायेगी किन्तु मैं चाहता हुं कि लोगों की कुछ भागीदारी भी बने। हर तीन महीने में प्रत्येक गांव में स्वास्थ्य ाविर खोले जायेंगे। सर्वोच्य न्यायालय के अधिवक्ता अजय ार्मा ने कहा कि स्व0 लाल बिहारी सिंह का सपना था कि इस गांव में एक स्वास्थ्य केंद्र चलाया जाये उस सपने को उनकी बहू प्रतिभा सिंह पूरा करने का प्रयास कर रही है। इस स्वास्थ्य केंद्र से आसपास के लोग भी लाभान्वित होंगे। प्रतिभा सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
स्वास्थ्य ाविर में 100 मरीजो का पंजीकरण किया गया जिसमें वाेाि रूप से हड्िडयों की जांच माीन द्वारा किया गया। इस ाविर में डा0 अमित बाजपेयी, डा0 एन-सी- वर्मा, बिग्रेडियर डा0 कपूर, डा0 मधू जाेाी, डा0 अजय सिंह, डा0 जे-पी- यादव मुख्य रूप से मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com