कर्मचारियों के प्रिशक्षण के साथ नागरिकों को विभिन्न प्रमाण पत्र व फाम्र्स की सुविधा
जिलाधिकारी अमृत अभिजात ने कलेक्ट्रेट स्थित एन. आई. सी. के नव निर्मित भवन में ई-सेन्टर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि इस सुविधा से कलेक्ट्रेट तथा अन्य सरकारी कर्मचारियों को नियमित प्रिशक्षण की सुविधा दी जायेगी। उन्होंने बताया कि इस केन्द्र पर हाई स्पीट इन्टरनेट (32 एम.बी.पी.एस.) की सुविधा दी गई है। उन्होंने बताया कि अन्य तहसीलों से जारी जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र आदि तुरन्त ट्रांसफर द्वारा तत्काल डिलीवरी की सुविधा होगी साथ ही इन प्रमाण पत्रों का सत्यापन भी तत्परता से हो सकेगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि वृद्वावस्था, विकलांग पेंशन आदि विभिन्न योजनाओं के प्रपत्र/ फार्म भी वेव साइट पर उपलब्ध रहेगें। उन्होंने बताया कि तहसील दिवस की जन िशकायतों के विवरण और निस्तारण भी वेवसाइट पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये है ताकि नागरिक इन्टरनेट के माध्यम से भी अपनी िशकायतों की स्थिति की जानकारी कर सकेगें।
जिलाधिकारी ने बताया कि अधिकारियों और कर्मचारियों को कम्यूटर/इन्टरनेट के प्रिशक्षण के साथ उनके उपयोग करने के प्रति भी जागरूक किया जा रहा है। कलेक्ट्रेट के सभी पटल प्रभारियों को कम्प्यूटर उपलब्ध कराये गये है। सभी अपर जिलाधिकारियों आदि को इण्टरनेट की सुविधा सुलभ करा दी गई । सभी पटलों पर इण्टर काम टेलीफोन लगवाये गये है। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की कि सभी अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा ई-गवनेZन्स के प्रयासों को सक्रियता के साथ लागू करने में सक्रियता से सहयोग दिया जा रहा है ।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वि/रा) राम आसरे, अपर जिलाधिकारी(नगर) अरूण प्रकाश, एन.आई. सी. के डी.आई.ओ. वी.पी. गौतम आदि उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com