उत्तर प्रदेश की माननीया मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती जी ने लखनऊ के हजरतगंज, लालबाग एवं आसपास के क्षेत्रों में अवस्थापना एवं विकास से जुड़े समस्त कार्यों को जनवरी, 2011 के प्रथम सप्ताह तक युद्धस्तर पर पूरा करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि इन समस्त कार्याें को पूरा किए जाने के पश्चात उन्हें इस आशय की स्पश्ट रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए, ताकि हजरतगंज के 200 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रदेश शासन द्वारा कराये जा रहे कार्यों के लोकार्पण की कार्रवाई की जा सके। उन्होंने अधिकारियों को सचेत किया कि जब तक कार्य पूर्ण न हो जाये, तब तक आधे-अधूरे कार्यों का लोकार्पण कदापि नहीं कराया जाना चाहिए।
माननीया मुख्यमन्त्री जी कल सांयकाल यहां अपने सरकारी आवास पर आयोजित एक बैठक में हजरतगंज एवं आसपास के क्षेत्रों के सौन्दयीZकरण एवं विकास के सम्बन्ध में राज्य सरकार द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यों की गहन समीक्षा कर रहीं थीं। लगभग दो घंटे से अधिक समय तक चली इस उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में माननीया मुख्यमन्त्री जी ने प्रत्येक कार्य की गहन समीक्षा की तथा सम्बन्धित अधिकारियों से इन कार्याें की अद्यतन प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की।
समीक्षा बैठक में माननीया मुख्यमन्त्री जी को अधिकारियों द्वारा यह अवगत कराया गया कि हजरतगंज के मुख्य बाजार के विकास सम्बन्धी कुछ कायोंZ को छोड़कर शेष कार्य आगामी 26 दिसम्बर से पहले ही पूर्ण हो जाने की आशा है। लेकिन हजरतगंज क्षेत्र की दुकानों सहित अन्य भवनों की रंगाई-पुताई का कार्य तथा लालबाग क्षेत्र के सौन्दयीZकरण का कार्य 26 दिसम्बर तक पूर्ण नहीं हो पायेंगे।
माननीया मुख्यमन्त्री जी ने इस क्षेत्र में चल रहे समस्त कार्यों की अद्यतन जानकारी प्राप्त करने के बाद आदेिशत किया कि सभी सम्बन्धित विभाग एवं अन्य कार्यदायी संस्थायें तत्परता से समस्त कार्याें को पूरा करने के बाद उन्हें (माननीया मुख्यमन्त्री जी को) स्पष्ट रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि इसके पश्चात ही इन कार्यों के लोकार्पण की कार्यवाई की जाय। माननीया मुख्यमन्त्री जी की समीक्षा के दौरान अधिकारियों ने अनुरोध किया कि अवशेश कार्याें को पूर्ण करने के लिए उन्हें कुछ और समय दिया जाए, जिस पर विचार करते हुए उन्होंने आगामी जनवरी के प्रथम सप्ताह तक हर हाल में समस्त कार्याें को पूरा करने के निर्देश दिए। माननीया मुख्यमन्त्री जी के निर्देशों के क्रम में सभी अधिकारियों ने उन्हें आश्वस्त किया कि अवशेष कार्यों को पूरा कराने के लिये पूरी क्षमता से तत्काल जुटकर जनवरी, 2011 के प्रथम सप्ताह तक इन कार्याें को प्रत्येक दशा में पूरा कर लेंगे।
बैठक के दौरान अधिकारियों द्वारा माननीया मुख्यमन्त्री जी से हजरतगंज के 200 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर नव विकसित हजरतगंज व लालबाग के लोकार्पण हेतु सुविधानुसार जनवरी के प्रथम सप्ताह के पश्चात कोई तिथि निर्धारित करने का अनुरोध भी किया गया।
समीक्षा बैठक में मन्त्रिमण्डलीय सचिव, अतिरिक्त मन्त्रिमण्डलीय सचिव, मण्डलायुक्त लखनऊ एवं अध्यक्ष विकास प्राधिकरण तथा आई0जी0 लखनऊ सहित सभी सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com