भारतीय जनता पार्टी ने बसपा पर बाहुबलियों, माफिया तत्वों व पुलिसबल के जरिए अनेक विकासखण्डों में प्रतिपक्षी दलों के उम्मीदवारों को नामांकन से रोकने व अनेक सीटें जबर्दस्ती निर्विरोध करा लेने का आरोप लगाया है। प्रदेश प्रवक्ता सदस्य विधान परिषद हृदयनारायण दीक्षित ने कथित निर्विरोध निर्वाचनों को हास्यास्पद बताते हुए कहा कि कोई कितना ही लोकप्रिय हो या दबंग हो निर्विरोध निर्वाचित नहीं हो सकता। बढ़ी जनजागरूकता के चलते हरेक सीट पर उम्मीदवार हैं लेकिन मुख्यमन्त्री के सीधे निर्देश पर पुलिस ने अनेक विपक्षी उम्मीदवारों को गिरफ्तार किया। नामांकन नहीं करने दिया। सत्तापक्ष के दबंगों ने पुलिस की उपस्थिति में मारपीट की, पुलिस व अराजक तत्वों ने एक साथ मिलकर ब्लाक प्रमुख चुनावों में लोकतन्त्र को लहुलूहान किया है।
श्री दीक्षित ने कहा कि इससे पहले भी जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में भी बसपाई गुण्डागदीZ सरेआम हुई थी। ब्लाक प्रमुख के चुनाव में भी इसेे दोहराया गया। सरेआम कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। भय, आतंक, लाठी, गोली के बल पर बसपा अपना राज कायम करना चाहती है पर जनता इसे बर्दास्त नहीं करेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com