केन्द्रीय होम्योपैथिक अनुसंधान परिशद केे पूर्व निदेशक एवं अन्तर्राश्ट्रीय ख्याति प्राप्त होम्योपैथिक चिकित्सक एवं िशक्षक डा0 डी0पी0 रस्तोगी के असामयिक निधन पर अनेक होम्योपैथिक संस्थाओं एवं चिकित्सकों ने गहरा शोक प्रकट किया है। रिसर्च सोसाइटी ऑफ होम्योपैथी ने एक शोक सभा सोसाइटी के अध्यक्ष डा0 सी0पी0 सिंह की अध्यक्षता में इिन्दरानगर में आयोजित की जिसमें डा0 रस्तोगी के निधन को होम्योपैथी की अपूणीZय क्षति बताया गया। केन्द्रीय होम्योपैथी परिशद के सदस्य डा0 अनुरूद्ध वर्मा ने कहा कि डा0 रस्तोगी का भारत में होम्योपैथी के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है वह जीवन पर्यन्त होम्योपैथी का ज्ञान लोगों के मध्य बॉटते रहे। उन्होंने कहा कि डा0 रस्तोगी एक कुशल संगठन कर्ता थे और उन्होंने होम्योपैथी में शोध को नया आयाम दिया है। बैठक में प्रान्तीय होम्योपैथिक चिकित्सा सेवा संघ के अध्यक्ष डा0 एफ0बी0 वर्मा, सचिव डा0 हर्शित कुमार, डा0 आर0के0 चौधरी, डा0 ओ0पी0 श्रीवास्तव, डा0 आर0के0 कटियार, डा0 टी0पी0 गौड़, डा0 आशीश वर्मा, डा0 नरेश अरोरा, डा0 ए0घोश, डा0 के0के0 श्रीवास्तव, डा0 गोपाल पाठक, डा0 अवधेश द्विवेदी आदि ने डा0 रस्तोगी को भाव भीनी श्रृद्धाजलि अर्पित की गोमती नगर स्थित नेशनल होम्योपैथिक मेडिकल कालेज एवं होम्योपैथिक औशधि अनुसंधान संस्थान में डा0 ए0एन0 मिश्रा की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया। उ0प्र0 के होम्योपैथिक में निदेशक प्रो0 वी0एन0 सिंह ने डा0 रस्तोगी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com