देर रात्रि लगभग 03-00बजे प्रतापगढ में विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री रघुराज प्रताप सिंह, सांसद/समाजवादी पार्टी के संसदीय दल के मुख्य सचेतक श्री ाैलेन्द्र कुमार एम0एल0सी0 श्री अक्षय प्रताप सिंह, विधायक श्री विनोद कुमार सरोज की पुलिस ने जबरन गिरफ्तारी की जो कि पूर्णत: अवैध और सत्ता का घोर दुरूपयोग है। गिरफ्तारी के समय पुलिस द्धारा उपरोक्त जनप्रतिनिधियों के साथ दुर्व्यवहार भी किया गया।
बसपा के एक स्थानीय कार्यकर्ता ने कुंडा में गोली चलाई और आतंक मचाया किन्तु मुख्यमंत्री के निर्दो पर उल्टा फर्जी केस राजा भइया आदि के खिलाफ बनाकर उनकी गिरफ्तारी की गई। समाजवादी पार्टी इस कार्यवाही की घोर निन्दा करती है।
मुख्यमंत्री मायावती ने जिला पंचायत अध्यक्षों के चुनाव में धांधली और सत्ता का दुरूपयोग करके कब्जा किया।अब वह ब्लाक प्रमुख के पदों पर अपना वर्चस्व जताने के लिए छलबल की राजनीति में लग गई है। इस संबंध में समाजवादी पार्टी पहले ही राज्यपाल महोदय से मिलकर अपनी आांकाएं जता चुकी थी।
मुख्यमंत्री मायावती ने प्राासनिक आतंकवाद के साथ अब आपातकाल की पुनरावृत्ति कर दी है । अधिकारियों को फर्जी मुकदमें लगाकर सपा नेतृत्व को बदनाम करने और उनको उत्पीडित करने का मुख्यमंत्री का निर्दो है। पुलिस तंत्र को बसपा की ही वांलटियर फोर्स बना दिया गया है। पुलिस ने बसपा ाासनकाल में लगभग एक लाख समाजवादी पार्टी के नेता/कार्यकर्ताओं को झूठे मुकदमों में फॅसाया गया है।
पिछले तीन र्वााे में उ0प्र0 में मायावती ने लोकतांत्रिक मूल्यों एवं संस्थाओं की अवमानना के अलावा कुछ नहीं किया है। वह जनतांत्रिक व्यवस्था की हत्या करने पर तुली हुयीं है।
मुख्यमंत्री अपनी सरकार के कारनामों से जनता में अलोकप्रिय हो गयीं हैं। पंचायत चुनावों में उन्हें सपा ने मात दी । इससे पूर्व हर तरह के हथकंडे अपनाकर भी वे निधौधीकलां और लखीमपुर-खीरी में सपा की जीत रोक नहीं पाई थी। इससे बौखलाकर वे अब सपा नेतृत्व के खिलाफ रागद्धो की कार्यवाही करने पर आमादा है।
समाजवादी पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं को निर्दो दिया है कि अधिकारियों की मनमानी एवं बसपा की गुंडागर्दी का डटकर मुकाबला करें तथा राजा भैया, विधायक, ाैलेन्द्र कुमार सांसद, विनोद कुमार सरोज, विधायक, अक्षयप्रताप सिंह एमएलसी की गिरफ्तारी के विरूद्ध दिनांक- 20-12-2010 को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता प्रत्येक जनपद मुख्यालय पर धरना प्रर्दान करें।
समाजवादी पार्टी इसे कतई बर्दात नहीं करेगी। महामहिम राज्यपाल मायावती सरकार के संविधान विरोधी आचरण पर तुरन्त रोक लगाएॅ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com