बांग्लादेश के राष्ट्रीय मानक निकाय- बांग्लादेश स्टैन्डड्र्स एण्ड टेस्टिंग इंस्टीट्यूशन (बीएसटीआई) ने अपनी उत्पाद प्रमाणीकरण योजना के लिए नेशनल एक्रीडिटेशन बोर्ड फोर सर्टिफिकेशन बॉडीज (एनएबीसीबी) को आवेदन किया है। गौरतलब है कि भारतीय गुणवत्ता परिषद (क्वालिटी कौंसिल ऑफ इण्डिया) के एक अंग के रूप में एनएबीसीबी कार्य करता है।
संसाधनों, प्रशिक्षण एवं मौजूदा बाजार की मांग के अभाव के चलते बहुसंख्यक सार्क देशों (दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संÄ क¢ देश) में प्रत्यायन विकसित नहीं हुआ है। इसका क्षेत्र क¢ Òीतर और बाहर दोनों में व्यापार पर विपरीत असर पड़ रहा है।
इन देशों में प्रमाणीकरण एवं निरीक्षण निकायों की मदद करने क¢ लिए एनएबीसीबी ने नीतिगत तौर पर सार्क क्षेत्र में अपनी सेवाओं का विस्तार किया है ताकि वे अन्तर्राष्ट्रीय मानकों का पालन दर्शा सक¢ं एवं अन्तर्राष्ट्रीय व्यवस्था का अंग बनें। इससे इन सहयोगी राष्ट्रों को स्वयं अपना प्रत्यायन ढांचा खड़ा करने और क्षमता निर्माण में मदद मिलेगी।
इस अवसर पर एनएबीसीबी क¢ सीईओ श्री बी वेंकटरामन ने कहा- “बीएसटीआई की मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है और बीएसटीआई की योजना क¢ मूल्यांकन क¢ लिए दो सदस्यीय टीम 21 से 24 दिसम्बर, 2010 क¢ दौरान ढाका क¢ दौरे पर रहेगी। इसक¢ बाद अन्तिम मूल्यांकन किया जाएगा और प्रत्यायन की मंजूरी क¢ पहले मैन्युफैक्चरर्स की सुविधाओं क¢ बारे में बीएसटीआई क¢ मूल्यांकन को देखेगी।´´
सार्क क्षेत्र में प्रमाणीकरण क¢ बारे में एनएबीसीबी को यह पहला आवेदन मिला है, जहां वह सार्क देशों में विश्वस्तरीय अनुपालन मूल्यांकन सेवाओं की क्षमता निर्माण क¢ लिए सेवाएं प्रदान करेगा। अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार क¢ सिलसिले में टेस्टिंग, निरीक्षण और प्रमाणीकरण क¢ लिए प्रत्यायन प्रमुख आधार बन चुका है। एक बार प्रत्यायन हो जाने पर बांग्लादेश क¢ व्यापार साझेदारों द्वारा अपने प्रमाणीकरण क¢ लिए बीएसटीआई मान्यता का दावा करने में सक्षम हो सक¢गा। इसका नतीजा यह भी होगा कि निर्यात की लागत में कमी आएगी और अन्तराष्ट्रीय बाजार में प्रतिस्पधाZ बढ़ेगी।
एनएबीसीबी अन्तर्राष्ट्र्ीय मानकों क¢ अनुसार प्रमाणीकरण और निरीक्षण क¢ प्रत्यायन सम्बंधी अन्तर्राष्ट्रीय व्यवस्था का एक अंग है। आईएसओ 9000 और आईएसओ 14000 प्रमाणीकरण निकायों क¢ बारे में उसका प्रत्यायन अन्तर्राष्ट्रीय प्रत्यायन क¢ समकक्ष है क्योंकि उसने इंटरनेशनल एक्रीडिटेशन फोरम क¢ साथ पारस्परिक मान्यता व्यवस्था क¢ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com