फर्जी राशन काडोZं का सत्यापन युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर पूरा किया जाये
खाद्य एवं रसद् विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न
उत्तर प्रदेश मुख्यमन्त्री महामाया गरीब आर्थिक मद्द योजना के अन्तर्गत नीले काडोZं को जनवरी माह के द्वितीय सप्ताह तक हर हाल में छपवा लिया जाय। कार्ड के फारमेट में कोई बदलाव नहीं होना चाहिए तथा उसकी कीमत केवल एक रूपया ही ली जाय।
उत्तर प्रदेश के खाद्य एवं रसद् मन्त्री श्री राम प्रसाद चौधरी ने यह निर्देश आज यहॉ जवाहर भवन के सभागार में मण्डलीय खाद्य आयुक्तों, सम्भागीय विपणन अधिकारियों तथा विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में दिये। उन्होंने कहा कि नीले काडाZें के प्रकाशन का कार्य प्राथमिकता के आधार पर होना चाहिए तथा जो फार्मेट उपलब्ध गराया गया है उसमें कोई भी फेर-बदल नहीं होना चाहिए। काडोZं को लैमिनेट भी करवाना सुनिश्चित किया जाय, ताकि वे पांच साल तक सुरक्षित रह सकें।
श्री चौधरी ने निर्देश दिये कि फर्जी और अपात्र राशन काडोZं का सत्यापन युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर पूरा किया जाय। उन्होंने कहा कि यदि आवश्यक हो तो इस कार्य में लेखपालों और ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों का भी सहयोग लिया जाय। उन्होंने कहा कि फर्जी राशन कार्ड रखने वाले दुकानदारों के ऊपर मुकदमा दर्ज कराया जाय तथा गांव और शहर दोनों ही जगहों पर इस कार्य को प्राथमिकता से पूरा किया जाय। उन्होंने कहा कि एक व दो यूनिट के काडोZं के सत्यापन में बी0पी0एल0 के काडोZं में यूनिट काटे बिना यह पता लगाया जाय कि एक यूनिट के कितने कार्ड बने हैं और क्यों बने हैंर्षोर्षो
श्री चौधरी ने छ: माह से अधिक निलिम्बत राशन की दुकानों पर गहरी नाराजगी जताते हुए कहा कि ऐसे मामलों का निस्तारण 15 दिन के अन्दर किया जाना सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि राशन दुकानों के निलम्बन के मामले एक माह से अधिक लिम्बत नहीं रहने चाहिए।
बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद् श्री दुगाZ शंकर मिश्र ने कहा कि अधिकारी किसानों के हित रक्षा के प्रति संवेदनशील बने और धान क्रय की स्थिति में सुधार लायें। उन्होंने कहा कि अधिकारी समस्याओं की जगह समाधान की ओर देखें।
बैठक को सम्बोधित करते हुए आयुक्त खाद्य एवं रसद् श्रीमती वीना कुमारी मीणा ने कहा कि सलाहकार समिति की बैठक नियमित रूप से आयोजित की जाएं। उन्होंने कहा कि ग्राम स्तर पर होने वाली प्रशासनिक समिति की बैठक हर माह समीक्षा बैठक से पूर्व आयोजित कर ली जायें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com