सहकारिता मन्त्री श्री बाबू सिंह कुशवाहा ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे नियमित निरीक्षण एवं फील्ड भ्रमण सुनिश्चित करें, जिससे सहकारिता के कार्यों के लक्ष्य हासिल किये जा सकें। उन्होंने कहा कि जो अधिकारी भ्रमण नहीं करेंगे, उनके विरूद्ध कार्यवाही होगी।
सहकारिता मन्त्री ने बताया कि अल्पकालीन ऋण वितरण पर जोर दिया गया था। गत वर्ष की तुलना में अब तक 83 करोड़ रूपये अधिक वितरित हुए। अिग्रम उर्वरक भण्डारण के कारण खाद उपलब्ध है। किसानों को खाद के लिये कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिये। गत वर्ष की तुलना में सहकारी समितियों द्वारा अब तक लगभग 2 लाख टन अधिक फास्फेटिक उर्वरकों का वितरण किया गया।
श्री कुशवाहा ने कहा कि गत वर्ष की तुलना में सहकारी वसूली अधिक किये जाने के लिये सघन प्रयास किये जायें। उन्होंने कहा कि सभी शीर्ष सहकारी संस्थाओं की अलग-अलग उपलब्धियों की समीक्षा भी शीघ्र की जायेगी।
बैठक में प्रमुख सचिव श्री कपिल देव, अपर निदेशक श्री शैलेन्द्र सक्सेना सहित सभी प्रबंध निदेशक तथा वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com