निर्मित ग्राम पंचायत न्यायालयों का हस्तान्तरण शीघ्र
पंचायती राज विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न
पंचायती राज मन्त्री श्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने विभागीय मासिक समीक्षा करते हुए निर्देश दिये हैं कि अम्बेडकर ग्रामों में शीशी रोड एवं केसीडेªन निर्माण में तेजी लायी जाये। स्वच्छ शौचालय निर्माण कार्य में गुणवत्ता बरकरार रखी जाये तथा ग्रामों में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाये जो अधिकारी लापरवाही बरतेंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
पंचायती राज मन्त्री ने बताया कि अम्बेडकर ग्रामों में शीशी रोड तथा केसीडेªन सन्तृप्तीकरण कार्य नवम्बर तक 80 प्रतिशत तक हो जाना चाहिए था जबकि लोक निर्माण विभाग ने 316 लक्ष्य के सापेक्ष 153 ग्राम तथा ग्रामीण अभियन्त्रण सेवा विभाग में 1891 के लक्ष्य के सापेक्ष 1238 ग्राम सन्तृप्त किये हैं। श्री मौर्य ने लोक निर्माण विभाग के मेरठ तथा चित्रकूट मण्डलों में खराब प्रगति के लिए जिम्मेदार अभियन्ताओं के खिलाफ कार्रवाई हेतु प्रमुख सचिव लोक निर्माण को पत्र लिखने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये।
श्री मौर्य ने कहा कि इस योजना में मांग के अनुसार 1210 करोड़ रूपये की धनराशि अवमुक्त की जा चुकी है। दोनों विभाग अपनी-अपनी वास्तविक मांग का आंकलन करके विवरण शीघ्र पंचायती राज विभाग को भिजवायें। उन्होंने कहा कि अम्बेडकर ग्रामों में स्वच्छ शौचालय निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच करायी जाये, जो दोषी पाया जायेगा उसके विरूद्ध कार्यवाही होगी। उन्होंने कहा कि सभी जिला पंचायत राज्य अधिकारी पिछड़ा क्षेत्र अनुदान के अन्तर्गत ग्राम पंचायत सचिवालय निर्माण का शत-प्रतिशत निरीक्षण करके इन्हें ग्राम पंचायतों को शीघ्र हस्तान्तरित करायें, ताकि ग्राम स्तर के कर्मचारी इसमें बैठक अपने कार्यों को व्यवस्थित तरीके से कर सकें।
श्री मौर्य ने कहा कि 4500 सफाई कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है। सफाई की गुणवत्ता बनाये रखने के लिए सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) प्रति सप्ताह 10 ग्राम तथा जिला पंचायत राज अधिकारी प्रतिमाह 10 ग्रामों का निरीक्षण करेंगे। ग्रामों में गन्दगी पाये जाने पर सफाई कर्मचारी के साथ-साथ उपरोक्त अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।
बैठक में सचिव पंचायती राज श्री आलोक कुमार, निदेशक पंचायती राज श्री डी0एस0श्रीवास्तव, सभी मण्डलीय उपनिदेशक, मण्डलीय नोडल अपर मुख्य अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com