बसों की नयी समय सारणी ाीघ्र जारी करें
अक्षम बस चालकोंं को अन्य क्षेत्रों में स्थानांतरण करने तथा वाहनों की बैक लाइट ठीक रखने के निर्दो
प्रदो के परिवहन मंत्री श्री राम अचल राजभर ने यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर परिवहन निगम के अधिकारियों को निर्दो दिये हैं कि सर्दी के मौसम को देखते हुए सभी बसों के ाीाे व खिड़कियों को ठीक रखें। किसी भी बस की खिड़की के ाीाे टूटे हुए नहीं होने चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने बसों की नयी समय सारणी यथााीघ्र तैयार कर सभी डिपो में भेजने के निर्दो दिये। उन्होंने अक्षम घोात चालकोंं को दूसरे क्षेत्रों में स्थानांतरित कर अन्य कार्य लिए जाने के निर्दो दिये।
परिवहन मंत्री आज यहां परिवहन निगम मुख्यालय मे ंनिगम के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बसों की साफ-सफाई पर वाेाि ध्यान देना होगा तभी यात्रियों को निगम की बसों से यात्रा करने के लिए और अधिक आकार्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सभी सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक यह सुनिचित करें कि डिपाेे से निकलने वाली बसें भलीभांति साफ-सुथरी हों। उन्होंने कहा कि जहां-जहां अक्षम बस चालक हैं, उन्हें अन्य क्षेत्रों में स्थानान्तरित कर दूसरे कार्य लिए जाएं। उन्होंने कहा कि इन्हें बैठाकर वेतन देने से बेहतर है कि इनसे दूसरे कार्य लिये जाएं।
परिवहन मंत्री ने घाटा बढ़ाने वाले क्षेत्रों के क्षेत्रीय प्रबन्धकों को सख्त निर्दो दिये कि वे घाटा कम करने के लिए प्रभावी कदम उठायें तथा अपने खर्चों को कम करें। इसके साथ ही बसों के समय से संचालन पर वाेाि ध्यान दें तथा लोड फैक्टर बढ़ायेंं। उन्होंने कहा कि जनवरी माह में बेहतर परिणाम के साथ आयें अन्यथा कठोर कार्रवाई की जायेगी। झांसी, लखन, फैजाबाद, चित्रकूटधाम, इलाहाबाद, आजमगढ़ तथा वाराणसी क्षेत्रों के घाटे में वृद्धि दर्ज की गयी है। परिवहन मंत्री ने हरदोई क्षेत्र द्वारा बस उपयाेेगिता, लोड फैक्टर, ईधन औसत, आय तथा लाभ मामलों में अच्छा परिणाम देने पर परिवहन मंत्री ने आर-एम- हरदोई को प्राास्ति पत्र दिये जाने के निर्दो दिये।
एक अन्य बैठक में परिवहन आयुक्त संगठन की समीक्षा करते हुए परिवहन मंत्री ने सभी संभागीय परिवहन अधिकारियों आर-टी-ओ- को डग्गामारी पर प्रभावी अंकुा लगाने के निर्दो दिये। उन्होंने कहा कि जिन संभागों ने लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व की वसूली नहीं की है, वे सही ढंग से पर्यवेक्षण कार्य नहीं कर रहे हैं तथा प्रवर्तन कार्य में ढ़िलाई बरत रहे हैं।
परिवहन मंत्री ने यह भी सुनिचित करने के निर्दो दिये कि सभी वाहनों की बैक लाइट ठीक रहें क्योंकि रात में बैक लाइट न होने से वाहनों के दुर्घटना ग्रस्त होने की सम्भावना ज्यादा होती है। इसके साथ ही फिटनेस प्रमाण पत्र जारी करते समय यह सुनिचित कर लिया जाय कि वाहन सभी तरह से ठीक हों। उन्होंने समर्पित वाहनों के संचालन न होने के लिए हर सम्भव कदम उठाने के निर्दो दिये। उन्होंने सहारनपुर, मुजफरनगर, बुलन्दाहर, चन्दौली, जे-पी-नगर, मिर्जापुर, रामपुर सहित 18 जनपदों द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष वसूली न करने पर चेतावनी देते हुए कहा कि ात-प्रताित लक्ष्य की प्राप्ति सुनिचित करें।
बैठक में प्रमुख सचिव परिवहन श्री माजिद अली, प्रबन्ध निदोक श्री नरेन्द्र भूाण के अलावा अन्य वरिठ अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com