Categorized | लखनऊ.

जुलाई 2011 से महाराजा बिजली पासी पी0जी0कालेज में बी0कॉम की पढ़ाई शुरू होगी-उच्च शिक्षा मन्त्री

Posted on 09 December 2010 by admin

कम्प्यूटराइजेशन कराकर मैनेजमेंट का कोर्स चलाने का प्रयास किया जायेगा

उच्च शिक्षा संस्थाएं विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास के लिए सेमिनार एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताएं भी करायें-डॉ0 राकेशधर त्रिपाठी

उच्च शिक्षा मन्त्री द्वारा महाराजा बिजली पासी पी0जी0कालेज के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण एवं पुस्तकालय भवन का शिलान्यास

उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ0 राकेशधर त्रिपाठी ने आज लखन के आशियाना में स्थित महाराजा बिजली पासी पी0जी0कालेज के नवनिर्मित पी0जी0 भवन का लोकार्पण करने के बाद कालेज के लिए आवश्यक पुस्तकालय भवन का शिलान्यास किया और निर्माता फर्म सी0एण्ड डी0एस0 जल निगम को भवन को मार्च 2011 तक पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने अधूरे पड़े छात्रावास भवन को भी शीघ्र पूरा कराये जाने हेतु निर्माण एजेंसी बदलते हुए सी0एण्ड डी0एस0 को इसका निर्माण अपने हाथ में लेने और शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया।

लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम के बाद पी0जी0कालेज के आडीटोरियम में आयोजित सभा में छात्रों एवं उपस्थित गणमान्य अतिथियों को सम्बोधित करते हुए डॉ0 त्रिपाठी ने कहा कि राज्य में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता के परिदृश्य में काफी उत्सावर्धक परिवर्तन मुख्यमंत्री मायावती के नेतृत्व वाली सरकार में आया है। समय से पढ़ाई, समय से परीक्षा और समय से परिणाम घोषित करने के जोरदार प्रयासों, शिक्षा मंदिरों में शांतिपूर्ण पढ़ाई के माहौल और ग्रामीण अंचल तक डिग्री कालेजों के माध्यम से उच्च शिक्षा को ले जाने के कारण पूरे परिदृश्य में भारी सकारात्मक बदलाव आया है। 2007 में जहां उच्च शिक्षा मात्र शहरी इलाकों में समिति थी आज ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच गयी है। सरकारी डिग्री कालेजों की संख्या 100 से बढ़कर 135-40 तक पहुंच रही है और अशासकीय डिग्री कालेजों की संख्या 1700 से बढ़कर 3100 तक पहुंच गयी है। सरकार की पूरी कोशिश है कि राज्य में उच्च शिक्षा के राष्टीय स्तर को प्राप्त कर लिया जाये।

उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य में लड़कियों को उच्च शिक्षा सुविधा से भारी संख्या में जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री मायावती ने लड़कियों की पढ़ाई का पूरा जिम्मा लिया है जिससे महिला सशक्तिकरण में बड़ी सफलता हासिल हो  रही है। उन्होंने कहा कि लड़कियां प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर हर क्षेत्र में काफी आगे आ रही हैं। उन्होंने कहा कि डिग्री कालेजों में बी0बी0ए0और बी0सी0ए0 कोर्स शुरू कराये जायेंगे ताकि विद्यार्थियों को नगरीय क्षेत्रों की भागने की आवश्यकता न पड़े।

उन्होंने डिग्री कालेजों में अध्यापकों की कमी से निपटने के लिए सेवानिवृत्त शिक्षकों की सेवाएं लिये जाने के बारे में बताते हुए कहा कि सरकार कोशिश कर रही है कि सेवानिवृत्त शिक्षकों को संविदा पर रखा जाये क्योंकि पब्लिक सर्विस कमीशन शीघ्रता से चयन कर शिक्षकों को भेज नहीं पा रहा है और इस वजह से छात्रों को नुकसान उठाना पड़ रहा है।

उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि उच्च शिक्षा संस्थाओं को छात्रों को एवं छात्राओं के व्यक्तित्व विकास के लिए अधिक से अधिक संख्या में सेमिनार एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताएं आयोजित कराना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए धन की कमी हो तो उसे शासन से मांग लें। छात्रों के विकास के लिए सरकार के खजाने में कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि महाराजा बिजली पासी पी0जी0कालेज में जुलाई 2011 से बी0कॉम की पढ़ाई शुरू करायी जायेगी और अगले सत्र से ही इस विद्यालय को कम्प्यूटराईजेशन की प्रक्रिया में लाकर इसको अत्याधुनिक बनाया जायेगा तथा यहां मैनेजमेंट जैसे बी0बी0ए0 और बी0सी0ए0 के कोर्स भी चलाने के प्रयास किये जायेंगे।

इसके पूर्व महाराजा बिजली पासी पी0जी0कालेज के प्रधानाचार्य डॉ0 राम सहाय और क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी एस0ए0अली ने उच्च शिक्षा मंत्री का स्वागत करते हुए उच्च शिक्षा के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in