देश की सेवा में जिन अमर शहीदों ने अपना सम्पूर्ण जीवन बलिदान कर दिया, उन शहीदों के लिए देश सदैव ऋणी रहेगा।
उक्त विचार अपर जिलाधिकारी (नगर) अरूण प्रकाश ने सशस्त सेना झण्डा दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि इस दिन हम को दृढ सकल्प लेना होगा कि इस कार्य में जितना भी दान दे सकते है उसे और आगे बढना होगा।
इस अवसर पर उपस्थित सेवानिवृत्त जनरल पी0 दत्ता ने कहा कि इस कार्य में दान देना बहुत ही नेक कार्य है।
अपर जिलाधिकारी (प्रो0) कैप्टन आलोक शेखर तिवारी ने कहा कि सैनिकों द्वारा ही देश की रक्षा की जाती है तथा उनके परिवार के सहयोग के लिए हम सभी को सदैव तैयार रहना चाहिए।
कार्यक्रम मे द्वितीय विश्व युद्व के 12 पेंशन भोगियों को प्रति 7,500/-रूपये तथा उ0प्र0 दातव्य निधि से पूर्व सैनिकों की 09 विधवाओं को मद्द स्वरूप प्रति 1000/रूपये के चैक प्रदान किये गये। चैक वितरण के दौरान कलेक्ट्रेट सभागार में शहीदों के सम्मान में सभी ने तालियॉ बजाई गईं और दान पेटिका में दान दिया गया।
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल यू0 सी0 दुबे ने बताया शहीदों के सम्मान में सशस्त्र सेना झण्डा दिवस का आयोजन किया जाता है जिनकी सहायता के लिए दान दाताओं द्वारा जो दान दिया जाता है उस कोश के माध्यम से पेंशनरों तथा शहीदों की विधवाओं को पेंशन प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि विभिन्न विभागों द्वारा लक्ष्य के अनुरूप जो दान दिया जाता है उन्हें जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है।
इस अवसर पर पूर्व कैप्टन/ उप निदेशक मण्डी प्रभांशु श्री वास्तव ए.आर.टी.ओ. सुनीता वर्मा, सेवानिवृत कर्नल रावत, सबेदार मेजर एम.एल. उपाध्याय सहित द्वितीय विश्व युद्व के पेंशनर तथा पूर्व सैन्य विधवाओं के परिजन भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अवकाश प्राप्त कर्नल/जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी उमेश चन्द्र दुबे ने किया तथा आभार उप निदेशक मण्डी प्रभांशु श्रीवास्तव ने प्रस्तुत किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com