सशस्त्र सेना झण्डा दिवस निधि में प्रदेशवासियों से माननीया मुख्यमन्त्री जी ने उदारतापूर्वक सहयोग की अपील की
राज्य सरकार सैनिकों के कल्याण के प्रति पूरी तरह संवेदनशील -माननीया मुख्यमन्त्री जी
उत्तर प्रदेश की माननीया मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती जी ने सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर सभी भूतपूर्व और वर्तमान सैनिकों को हादिZक शुभकामनाएं दी हैं।
माननीया मुख्यमन्त्री जी नेे देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर सैनिकों को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रदेशवासियों से सशस्त्र सेना बलों के जवानों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए स्थापित Þसशस्त्र सेना झण्डा दिवस निधिß में उदारतापूर्वक सहयोग करने की अपील की है।
माननीया मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती जी आज यहां अपने सरकारी आवास-5 कालीदास मार्ग पर सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर सशस्त्र सेना झण्डा दिवस नीधि में दान करने के बाद सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारियोें से बातचीत कर रहीं थीं। इस मौके पर माननीया मुख्यमन्त्री जी को फ्लैग लगाया गया।
माननीया मुख्यमन्त्री जी ने कहा कि राज्य सरकार सैनिकों के कल्याण के लिए पूरी तरह संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि भूतपूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों को समाज में उचित स्थान देना और वैकल्पिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना एक राष्ट्रीय जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सेवारत सैनिकों के परिवारों तथा भूतपूर्व सैनिकों तथा शहीद सैनिकों के आश्रितों तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के प्रति पूरी तरह सजग है।
माननीया मुख्यमन्त्री जी ने कहा कि आन्तरिक सुरक्षा तथा प्राकृतिक आपदाओं एवं आपातकालीन स्थिति से मुकाबला करने में सशस्त्र सेना बलों के जवानों का सराहनीय योगदान है। उन्होंने कहा कि आज का अवसर उन सभी वीर सैनिकों को याद करने का दिन है, जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिये और शौर्य अलंकरण प्राप्त कर प्रदेश तथा देश का गौरव बढ़ाया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com