Categorized | Latest news, लखनऊ.

कृतज्ञ राश्ट्र ने परमपूज्य बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर जी को पूरे आदर व सम्मान के साथ स्मरण किया

Posted on 06 December 2010 by admin

cm-photo-1-06-12-2010-001माननीया मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती जी ने बाबा साहेब की 54वीं परिनिर्वाण तिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की

परमपूज्य बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर जी को उत्तर प्रदेश की बी0एस0पी0 सरकार ने विभिन्न रूपों में पूरा-पूरा आदर-सम्मान दिया

बाबा साहेब के प्रयासों से ही देश के सामाजिक परिवेश में व्यापक बदलाव के साथ-साथ समतामूलक समाज व्यवस्था की स्थापना को बल मिला

एस0सी0/एस0टी0 के अलावा पिछड़े वर्गों को शिक्षा एवं रोजगार में आरक्षण की व्यवस्था बाबा साहेब की देन

बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर ने ही धर्म निरपेक्ष संविधान की रचना की

डॉ0 भीमराव अम्बेडकर गोमती विहार खण्ड-1 में बाबा साहेब की चहुमुखी प्रतिमा का अनावरण

माननीया मुख्यमन्त्री जी द्वारा डॉ0 भीमराव अम्बेडकर गोमती पार्क, डा0 भीमराव अम्बेडकर गोमती विहार खण्ड-1, खण्ड-2, खण्ड-3 व खण्ड-4 तथा डॉ0 भीमराव अम्बेडकर गोमती बुद्ध पािर्कंग स्थल, गौतम बुद्ध सेतु, मान्यवर श्री कांशीराम जी सेतु के साथ आगरा के डा0 अम्बेडकर सेतु, डा0 अम्बेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल हेतु नवीनीकृत गोमती ब्रिज एवं नवीनीकृत ओवर ब्रिज का भी लोकार्पण

देश के करोड़ों दलितों, पिछड़ों और उपेक्षित वर्गों को सम्मानपूर्वक जीवन जीने का हक दिलाने के लिए आजीवन संघशZ करने वाले संविधान निर्माता, भारत रत्न परमपूज्य बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर जी की आज उनकी 54वीं परिनिर्वाण तिथि पर कृतज्ञ राश्ट्र ने उन्हें बेहद आदर व सम्मान के साथ याद किया। उत्तर प्रदेश की माननीया मुख्यमन्त्री एवं बी0एस0पी0 की राश्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मायावती जी के नेतृत्व में पूरे देश के करोड़ों बी0एस0पी0 कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों, समर्थकों, अनुयायियों, प्रशंसकों तथा सर्वसमाज के सभी वर्गों के लोगों ने युग पुरूष को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके अलावा प्रदेश के सभी जनपदों में भी बड़ी संख्या में बाबा साहेब के समर्थकों एवं अनुयायियों ने उनकी याद में कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।

cm-photo-3-06-12-2010माननीया मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती जी ने आज बाबा साहेब डॉ0 अम्बेडकर की पुण्य तिथि पर सबसे पहले यहां डॉ0 भीमराव अम्बेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धान्जलि दी। इसके पश्चात माननीया मुख्यमन्त्री जी ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निर्मित डॉ0 भीमराव अम्बेडकर गोमती पार्क पहुंचकर बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति का अनावरण किया। इस अवसर पर उन्होंने डॉ0 भीमराव अम्बेडकर गोमती विहार खण्ड-1, डॉ0 भीमराव अम्बेडकर गोमती विहार खण्ड-2, डॉ0 भीमराव अम्बेडकर गोमती विहार खण्ड-3, डॉ0 भीमराव अम्बेडकर गोमती विहार खण्ड-4  डॉ0 भीमराव अम्बेडकर गोमती बुद्ध विहार पािर्कंग स्थल, डा0 भीमराव अम्बेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल हेतु नवीनीकृत गोमती ब्रिज, डा0 भीमराव अम्बेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल हेतु ओवर ब्रिज तथा डॉ0 भीमराव अम्बेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल के प्रशासनिक भवन-2 का लोकार्पण किया।

माननीया मुख्यमन्त्री जी ने डॉ0 भीमराव अम्बेडकर गोमती विहार खण्ड-1 में बाबा साहेब की चहुंमुखी प्रतिमा का अनावरण भी किया। इसी के साथ मा0 मुख्यमन्त्री जी ने लखनऊ नगर के गोमती बैराज से लक्ष्मण मेला मैदान मार्ग पर गोमती नदी के बन्धे पर निर्मित मान्यवर श्री कांशीराम जी सेतु, लखनऊ में गोमती नगर में हेनीमैन चौराहे के पास पूर्वोत्तर रेलवे के सम्पार संख्या-2 ए0एम0एल0 पर निर्मित गौतम बुद्ध सेतु, आगरा नगर में प्राचीन स्ट्रैची रेलवे पुल के निकट निर्मित डा0 अम्बेडकर सेतु तथा गाजियाबाद शहर में गाजियाबाद-सहारनपुर मार्ग पर एल्ट सेन्टर के निकट रेल सम्पार संख्या 4-सी पर निर्मित रेल उपरगामी सेतु का भी लोकार्पण किया।

इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए माननीया मुख्यमन्त्री जी ने कहा कि सदियों से गैरबराबरी वाली जातिवादी व्यवस्था का शिकार रहे दलित व शोषित समाज को आत्म सम्मान के साथ जीने का अधिकार बाबा साहेब डॉ0 अम्बेडकर ने ही दिलाया था। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने अनुसूचित जाति, जनजाति के लोगों के लिए संविधान में आरक्षण का प्राविधान करके इन वर्गों के शैक्षिक, सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान की शुरूआत की।

माननीया मुख्यमन्त्री जी ने बाबा साहेब डॉ0 अम्बेडकर की परिनिर्वाण तिथि पर अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर ने देश में कायम गैर-बराबरी वाली सामाजिक व्यवस्था को बदलकर समतामूलक समाज व्यवस्था की स्थापना के लिए आजीवन कार्य किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बाबा साहेब के इस मिशन को दृष्टिगत रखते हुए अपना हर फैसला “सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय´´ की नीति पर लेती है। उन्होंने कहा कि बहुमुखी प्रतिभा तथा व्यक्तित्व के धनी बाबा साहेब डॉ0 अम्बेडकर के अधूरे सपनों को पूरा करना तथा उनके बताये हुए मार्ग पर चलना ही इस महान मानवतावादी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

सुश्री मायावती जी ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहेब डा0 भीमराव अम्बेडकर का सारा जीवन देश में सामाजिक भाईचारे के आधार पर समतामूलक समाज की व्यवस्था को स्थापित करने के लिए समर्पित रहा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की वर्तमान बी0एस0पी0 सरकार बाबा साहेब के बताये हुए मार्ग पर चलकर पूरे देश में सामाजिक समानता और सर्वसमाज के बीच आपसी सद्भाव पैदा करने के लिए सतत् प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने दलितों, शोषितों, वंचितों एवं कमजोर वर्गों में जागरूकता पैदा करके एक सशक्त आवाज को बुलन्द किया और उन्हें सत्ता के केन्द्र तक पहुंचाया। इसके अलावा उन्होंने पिछड़ों तथा धार्मिक अल्पसंख्यकों के अधिकारों की भी रक्षा की। उन्होंने कहा कि इन वर्गों को आत्म-सम्मान का जीवन व सामाजिक न्याय दिलाने के लिये बाबा साहेब डॉ0 अम्बेडकर ने भारतीय संविधान में अनेक प्राविधान किये।

cm-photo-2-06-12-2010-002माननीया मुख्यमन्त्री जी ने कहा कि बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर ने अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के उत्थान के लिए ही नहीं, बल्कि अन्य पिछड़े वर्गों के लोगों के हित में महत्वपूर्ण कार्य किए। उन्होंने कहा कि अन्य पिछड़े वर्गो को आज शिक्षा एवं सरकारी नौकरियों में जो आरक्षण की सुविधा मिली है, यह किसी और महापुरूष या पार्टी की देन नहीं, बल्कि बाबा साहेब की ही देन है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डॉ0 अम्बेडकर ने भारतीय संविधान की धर्मनिरपेक्षता के आधार पर रचना करके समाज के सभी धार्मिक मतावलिम्बयों को बराबरी का मौका दिया।

माननीया मुख्यमन्त्री जी ने कहा कि बहुजन समाज में जन्में सन्तों, गुरूओं और महापुरूषों ने जीवन पर्यन्त समतामूलक सामाजिक व्यवस्था को कायम करने के लिए कड़ा संघर्ष किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के कड़े परिश्रम, त्याग और संघर्ष को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। बाबा साहेब के अथक प्रयासों के फलस्वरूप ही आज देश के सामाजिक परिवेश में व्यापक बदलाव हुआ है और समतामूलक समाज की स्थापना को भी बल मिला। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डा0 भीमराव अम्बेडकर सहित सामाजिक परिवर्तन के लिए आजीवन संघर्ष करने वाले सन्तों, गुरूओं और महापुरूषों के आदर व सम्मान में निर्मित कराये गये स्मारक, संग्रहालय, पार्क, गैलरी, चौराहे और मूर्तियां आगे आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा के रूप में कार्य करते रहेंगे।

सुश्री मायावती जी ने कहा कि उनकी सरकार ने अपने सभी कार्यकालों में बाबा साहेब डा0 भीमराव अम्बेडकर की स्मृति को चिरस्थायी बनाने के लिए तथा उनके आदर व सम्मान में विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाएं और कार्यम संचालित किये। उन्होंने बाबा साहेब के नाम पर शुरू की गयी कुछ योजनाओं और कार्यमों की चर्चा करते हुए कहा कि अनुसूचित जाति/जन जाति के लोगों के आर्थिक व सामाजिक विकास के लिए डा0 अम्बेडकर ग्राम सभा विकास विभाग का गठन करते हुए अनुसूचित जाति/जन जाति बाहुल्य गांवों की तरक्की और खुशहाली के लिए डा0 भीमराव अम्बेडकर ग्राम सभा विकास योजना शुरू की गयी। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत चयनित अम्बेडकर गांवों में सभी आवश्यक सुविधायें मुहैया कराने की व्यवस्था की गयी है। योजना के प्रभावी यािन्वयन एवं मानीटरिंग के लिए अलग से सेल का गठन भी किया गया। उन्होंने कहा कि 10 हजार डा0 अम्बेडकर ग्रामों की अनुसूचित जाति की बस्तियों में सोडियम लाइट लगाये जा रहे हैं। अम्बेडकर ग्राम सभाओं की प्रत्येक दलित बस्तियों में ’’बहुउद्देशीय सामुदायिक केन्द्र’’ बनाये गये। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति/जनजाति वर्गों के लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से डा0 अम्बेडकर विशेष रोजगार योजना को प्रभावी रूप से संचालित किया जा रहा है।

माननीया मुख्यमंत्री जी ने कहा कि बाबा साहेब के सम्मान में आगरा विश्वविद्यालय का नामकरण बाबा साहेब डा0 भीमराव अम्बेडकर किया गया। इसी विश्वविद्यालय में बाबा साहेब डा0 अम्बेडकर के नाम पर अम्बेडकर पीठ की भी स्थापना की गयी। डा0 अम्बेडकर के नाम पर अनुसूचित जाति/जनजाति कोचिंग सेंटर की स्थापना जनपद अलीगढ़ और आगरा में की गयी है। फैजाबाद मण्डल के अन्तर्गत अम्बेडकर नगर के नाम से नये जिले का गठन किया गया। वाराणसी में बाबा साहेब के नाम पर स्टेडियम का नामकरण तथा रामपुर में संग्रहालय व पुस्तकालय की स्थापना की गयी। इसके अलावा जनपद बांदा में बाबा साहेब डा0 भीमराव अम्बेडकर मेडिकल कालेज, नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा में डा0 भीमराव अम्बेडकर मल्टी सुपर स्पेशियल्टी अस्पताल स्थापित कराये गये हैं। कानपुर में डॉ0 अम्बेडकर इन्स्टीट्‌यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी फार हैण्डीकैप्ड तथा जनपद आजमगढ़ में डॉ0 अम्बेडकर भवन का निर्माण कराया गया। जनपद मैनपुरी तथा कन्नौज में डा0 भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय की स्थापना की गयी। इसी प्रकार लखन में डा0 भीमराव अम्बेडकर अन्तर्राष्टीय खेल स्टेडियम तथा ग्रेटर नोएडा में 500 सीटों वाले डा0 अम्बेडकर अनुसूचित जाति/जनजाति छात्रावास का निर्माण कराया गया। जनपद आगरा एवं गौतमबुद्ध नगर में डॉ0 अम्बेडकर पार्क स्थापित किया गया। लखन में डॉ0 अम्बेडकर पर्यावरण म्यूजियम तथा डॉ0 अम्बेडकर पर्यावरण परिसर का निर्माण कराया गया। बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, लखन में अम्बेडकर पीठ की स्थापना तथा प्रशासनिक भवन संकुल का निर्माण कराया गया है।

सुश्री मायावती जी ने कहा कि इसके अलावा बाबा साहेब के कार्यों को चिरस्थायी बनाने के उद्देश्य से लखन में डा0 भीमराव अम्बेडकर सामाजिक  परिवर्तन स्थल, डा0 भीमराव अम्बेडकर विहार, डा0 भीमराव अम्बेडकर सामाजिक परिवर्तन गैलरी, डा0 भीमराव अम्बेडकर स्मारक दृश्य स्थल, डा0 भीमराव अम्बेडकर सामाजिक परिवर्तन प्रतिबिम्ब स्थल तथा सामाजिक परिवर्तन संग्रहालय और जनसुविधा परिसर की स्थापना करायी गयी। इसके अलावा बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर लघु उद्यमी प्रादेशिक पुरस्कार योजना शुरू की गयी। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के नाम पर डॉ0 अम्बेडकर नि:शुल्क बोरिंग योजना तथा डॉ0 अम्बेडकर कृषि र्जा सुधार योजना भी शुरू की गयी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in