भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डा0 मनोज मिश्र ने कहा कि उ0प्र0 में सरकार की नििष्क्रयता तथा प्रशासन एवं पुलिस की अकर्मण्यता के कारण बिच्चयों के अपहरण के बाद वलात्कार एवं हत्या की घटनाएं बढ़ी हैं। प्रदेश में महिलाओं की तो बात छोड़िये बल्कि छात्राऐं एवं अबोध बालिकाओं के साथ वलात्कार एवं हत्या की घटनाओं से प्रदेश में भय का वातावरण उत्पन्न हो गया है। पूरे प्रदेश के अभिभावक एवं माता-पिता चिन्ताग्रस्त रहते हैं कि उनकी बच्ची सुरक्षित है कि न ही।
डा0 मिश्र ने बदहाल स्थिति का उदाहरण देते हुए कहा कि अभी कल ही सहारनपुर जिले के रामपुर थाने में 7 साल की दलित बालिका की बालात्कार के बाद हत्या कर दी गई। कानपुर के थाना विधनू के जामू गांव की दलित किशोरी के साथ दो दबंगों द्वारा वलात्कार किया गया। पीड़िता किशोरी थाने में 7 घंटे तक तड़पती रही परन्तु उसे अस्पताल नहीं भेजा गया। हद तो तब हो गई जब पुलिस ने पीड़िता के परिवारजनों पर लाठी चलाई तथा लड़की से भद्दे सवाल पूछे। डा0 मिश्र ने बताया कि रायबरेली के अम्बेडकर विद्यालय में बालिका तथा उन्नाव में 6 साल की एक बच्ची के साथ वलात्कार तथा कानपुर की मासूम पूजा के साथ गैंगरेप के बाद निर्मम हत्या कर दी गई।
डा0 मिश्र ने कहा कि इन एक दो दिनों की घटनाओं से ऐसा लगता है कि पुलिस तथा प्रशासन पूरी तरह नििष्क्रय है। बिच्चयों तथा छात्राओं की अस्मत मायावती के राज में भी सुरक्षित नहीं है क्योंकि ये ही दलितों की सुरक्षा का दम भरते थे। प्रदेश का हाल बेहाल है, माननीय उच्च न्यायालय की प्रतिकूल टिप्पड़ियों से भी सरकार के कान पर जूं नहीं रेंग रही है। पूरा प्रशासनिक तन्त्र भ्रष्ट है, मंन्त्री उगाही में व्यस्त हैं तथा प्रशासन और पुलिस अक्षम है। इसलिए पूरा प्रदेश त्राहि-त्राहि कर रहा हेै।
डा0 मनोज मिश्र ने आरोप लगाया प्रदेश सरकार की अक्षमता का इस बात से ही प्रमाण मिलता हे कि प्रदेश में मनरेगा का पूरा धन सरकार खर्च नही कर पा रही है। आईडीवीआई से प्रदेश के विकास के लिए स्वीकृत लोन नहीं ले पाई तथा प्रदेश में केन्द्रीय विद्यालय तथा नवोदय विद्यालय की प्रदेश सरकार द्वारा मांग न करने के कारण केन्द्रीय सरकार द्वारा नये सत्र हेतु एक भी केन्द्रीय विद्यालय तथा नवोदय विद्यालय स्वीकृत नहीं हो पाया। बसपा सरकार की इस नििष्क्रयता के कारण प्रदेश विकास के मामले में पिछड़ता जा रहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com