उत्तर प्रदेश में पूर्वदशम् छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत चालू वित्तीय वर्ष के गत माह अक्टबूर तक 1358258 छात्र/छात्राओं को 4326.21 लाख रूपये की धनराशि वितरित कर लाभािन्वत किया गया।
विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस योजना के अन्तर्गत कक्षा-1 से कक्षा 8 तक के कुल 1333958 छात्र/छात्राओं में 4150.53 लाख रूपये की धनराशि तथा कक्षा 9 एवं 10 के कुल 24300 छात्र/छात्राओं में 175.68 लाख रूपये की धनराशि वितरित की गई।
ज्ञातव्य है कि अल्पसंख्यक समुदाय के कक्षा 1 से 10 तक के छात्र/छात्राओं के लिए छात्रवृित्त् की यह योजना वर्ष 1995-96 से प्रारम्भ की गई है। छात्रवृत्ति अल्पसंख्यक समुदाय के ऐसे सभी छात्र जिनके अभिभावकों की अधिकतम वाषिZक आय 1.00 लाख रूपये है, योजना के अन्तर्गत अहZ/पात्र माने जायेंगे। योजना के अन्तर्गत कक्षा 1 से 5 तक के छात्र/छात्राओं को 300 रूपये प्रति वर्ष कक्षा-6 से कक्षा 8 तक के छात्र/छात्राओं को 480 रूपये प्रति वर्ष तथा कक्षा 9 से 10 तक के छात्र/छात्राओं को 720 रूपये प्रति वर्ष की दर से छात्रवृत्ति दी जाती है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com