जिलाधिकारी अमृत अभिजात ने निर्देश दिये है कि अधिकारी जनता के बीच जायें और समस्याओं का संवेदनशीलता के साथ निदान कर जन विश्वास अर्जित करें । क्षेत्रों में नियमित भ्रमणशील रहकर विकास कार्याे का निरीक्षण कर पाई गई कमियों को भी तत्परता से ठीक क करायें। उन्होंने राजस्व वसूली के लक्ष्यों को शत प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिये है
जिलाधिकारी कलक्ट्रेट सभागार में मासिक स्टाफ समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने निर्देश दिये कि तैयार फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्रों का सम्बन्धित व्यक्तियों को शत प्रतिशत वितरण सुनििश्चत करायें। इस कार्य की अधिकारियों की चरित्र पंजिका में प्रवििश्ट अंकित की जायेगी। उन्होंने सभी अपर जिलाधिकारियों ,उप जिलाधिकारियो, तथा तहसीलदारों को निर्देश दिये कि अम्बेडकर ग्रामों का नियमित भ्रमण करें । उन्होंने सभी तहसीलों तथा थानों के निरीक्षण करने और निरीक्षण आख्या अविलम्ब प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने विद्यालयों में मिड-डे मील के सम्बन्ध में प्राप्त िशकायतों पर संज्ञान लेते हुए निर्देश दिये कि नियमित भ्रमण करें और प्रधानों की बैठक कर सचेत करें और नोटिस देकर कानूनी कार्यवाही भी करे। उन्होंने कहा कि तहसीलदार खण्ड विकास अधिकारी आदि अपनी तैनाती के स्थानों पर ही निवास करें अन्यथा कडी कार्यवाही की जायेगी।
उन्होंने कहा कि राजस्व वादों के निस्तारण में सुधार लाये और पुराने प्रकरणो मे दिन प्रतिदिन सुनवाई करें । उन्होंने निर्देश दिये कि दिसम्बर तथा जनवरी माह में अभियान चलाकर भूमि के पटृों पर कब्जे का सत्यापन शत प्रतिशत करें और अवैध रूप से कब्जा करने वालों के विरूद्व एफ.आई.आर. दर्ज कराकर जेल भिजवाये।
अपर जिलाधिकारी (नगर) अरूण प्रकाश ने बैठक का संचालन करते हुए कहा कि अधिकारी शीत कालीन भ्रमण के दौरान सभी विभागों के कार्यो का प्रभावी निरीक्षण करें। ग्राम पंचायतों की खुली बैठकों में प्रतिभाग करें। जनता से संवाद बनाये रखे आर उनमें जागरूकता तथा विकास कार्यो में सक्रिय सहभागिता के लिए प्रेरित करें।
बैठक में सभी अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट , तहसीलदार तथा अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com