परम्परागत रूप से आयोजनों की ही अनुमति रहेगी
जिलाधिकारी अमृत अभिजात ने निर्देश दिये है कि मौहर्रम के पर्व पर बिजली, पानी, सफाई तथा सडक मरम्मत के कार्य तत्परता से पूर्ण करें सफाई कार्य के बारे में क्षेत्र के सभासदों की देखरेख में करायें। उन्होंने क्षेत्र के हैण्डपम्पों की मरम्मत कराने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा है कि अपर नगर मजिस्ट्रेट तथा पुलिस अधिकारी कार्यो से सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के साथ संयुक्त भ्रमण कर व्यवस्थाएं सुनििश्चत करायें । उन्होंने स्पश्ट निर्देश दिये कि परम्परागत रूप से आयोजनों की अनुमति होगी और नये कार्यक्रमो को किसी भी दशा में अनुमति नहीं दी जायेगी।
जिलाधिकारी कलक्लेट्रेट सभागार में मौहर्रम के अवसर पर व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने ताजियों के जुलूस के आवागमन की सुचारू व्यवस्था तथा यातायात को सुचारू चलाने हेतु निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा प्रतिबन्धित अप्रिय जानवरों की गली के मुहानों पर जाल लगाकर रोकने की कार्यवाही की जाये।
डी.आई.जी. एन्टनी देव कुमार ने कहा कि सहिश्णुता भारत का सबसे बडा गुण है। आपसी सदभाव केसाथ कार्य करें। नगर में सेक्टर स्कीम लागू रहेगी। मजिस्ट्रेट तथा पुलिस अधिकारी निरन्तर भ्रमणशील रहेगें और असामाजिक तत्वों के विरूद्व कडी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने सुरक्षा प्रबन्धकों के बारे में भी विस्तार से बताया।
अपर जिलाधिकारी (ना0आ0) एस.के. मौर्य ने बताया कि ताजिएदारों के लिए मिट्टी के तेल की आपूर्ति की व्यवस्था की गई है। अपर नगर आयुक्त के.पी. ि़त्रपाठी ने बताया कि चििन्हत स्थानों पर पैच रिपेयर, स्ट्रीट लाईट तथा उत्तम सफाई व्यवस्था की जा रही है। मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी के.पी.सिह ने बताया कि बीस-बीस सफाई कर्मियो की 8 विशेश टीमें लगी है।
अपर जिलाधिकारी (नगर) अरूण प्रकाश ने बैठक का संचालन करते हुए विभागीय अधिकारियों को व्यवस्थाएं सुनििश्चत करने के निर्देश दिये। ब्ौठक में डा0 सिराज कुरैशी, हाजी जमील उद्दीन, मौ0 शरीफ कुरैशी, हाजी मंजूर, हाजी इलियास, समी अगाई, चेयर मैन इस्लामियां लोक ऐजन्सी असलम कुरैशी , जियाउद्दीन अतीकुर रहमान, सुहैल कुरैशी तथा अहमद हसन पाशZद आदि ने सुझाव दिये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि/रा) राम आसरे,, नगर मजिस्ट्रेट चन्द्रशेखर, तथा सभी अपर नगर मजिस्ट्रेट और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com