उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी जी कल दिनांक 05दिसम्बर,2010 को पूर्वान्ह कटरा(जनपद गोण्डा) पहुंच रही हैं, जहां डॉ0 जोशी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की 125वीं वर्षगांठ पर आयोजित कांग्रेस सन्देश यात्रा के दौरान आयोजित विशाल जनसभा केा सम्बोधित करेंगीं। तदुपरान्त अपरान्ह हल्लौर(जनपद बस्ती) पहुंचकर कांग्रेस सन्देश यात्रा में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करेंगीं। इसके पश्चात सायं डॉ0 जोशी लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगीं।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस के मीडिया सचिव विजय सक्सेना ने बताया कि डॉ0 जोशी दिनांक 06दिसम्बर को प्रात: लखनऊ से चलकर अपरान्ह कन्नौज पहुंचेंगी, जहां डॉ0 जोशी छिबरामऊ विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत जी0टी0 रोड, सराय प्रयाग में कंाग्रेस की 125वीं वर्षगांठ पर आयोजित कांग्रेस सन्देश यात्रा के दौरान आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगीं। तदुपरान्त डॉ0 जोशी सायं लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगीं।
श्री सक्सेना ने बताया कि इसी प्रकार डॉ0 जोशी दिनांक 07दिसम्बर को प्रात: लखनऊ से प्रस्थान कर अपरान्ह कादीपुर(जनपद-सुलतानपुर) पहुंच रही हैं। जहां डॉ0 जोशी पं0 श्रीपति मिश्र महाविद्यालय-कादीपुर, जनपद सुलतानपुर में पूर्व मुख्यमन्त्री स्व0 श्रीपति मिश्र की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा को सम्बोेधित करेंगी एवं अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगीं। तदुपरान्त डॉ0 जोशी अपरान्ह कादीपुर से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगीं।
मीडिया सचिव ने बताया कि डॉ0 जोशी दिनांक 08 एवं 09दिसम्बर को लखनऊ रहेंगीं एवं स्थानीय विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगीं।
उत्तर प्रदेश कंाग्रेस कमेटी द्वारा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 125वें गौरवशाली वर्ष में चलायी जा रही कंाग्रेस यात्रा के दूसरे चरण में कांग्रेस यात्राएं पूरे उत्साह के साथ अपने-अपने निर्धारित रूटों पर चलकर जन-जन में कांग्रेस पार्टी की नीतियों एवं कार्यक्रमों का प्रचार कर रही हैं। यात्रा को स्थानीय जनता का जबर्दस्त समर्थन मिल रहा है।
उत्तर प्रदेश कंाग्रेस कमेटी के मीडिया सचिव विजय सक्सेना ने आज यहां बताया कि सन्देश यात्रा के द्वितीय चरण के तहत पूर्व प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद श्री जगदिम्बका पाल के नेतृत्व में चलने वाली यात्रा ने आज जनपद गोण्डा में व्यापक जनसम्पर्क किया, तरबगंज में 250मोटर साइकिलों के साथ कांग्रेसजनों द्वारा यात्रा का जबर्दस्त स्वागत किया गया। यात्रा के दौरान तरबगंज में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है। केन्द्रीय योजनाओं का धन गरीबों तक नहीं पहुंच रहा है। मुख्यमन्त्री को गरीबों से कोई सरोकार नहीं रह गया है। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार इस कदर किसानों के प्रति उदासीन है कि किसानों को खाद के लिए लाठियां खानी पड़ रही हैं। खाद की उपलब्धता होने के बावजूद सरकार की मिलीभगत से किसानों को बिचौलियों के हाथों ठगा जा रहा है। प्रदेश सरकार कालाबाजारी रोकने में पूरी तरह विफल है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष श्री राघवराम मिश्र सहित सैंकड़ों कंाग्रेसजन शामिल रहे।
इसी प्रकार प्रदेश कंाग्रेस के उपाध्यक्ष श्री शेखर बहुगुणा के नेतृत्व में चल रही कांग्रेस यात्रा आज बमरौली(इलाहाबाद) से चलकर कौशाम्बी में पहुंचकर व्यापक जनसम्पर्क कर रही है। यात्रा में प्रदेश प्रवक्ता जावेद उर्फी सहित तमाम वरिष्ठ नेता शामिल हैं। पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में चलने वाली यात्रा तेजगढ़ी(मेरठ) से शुरू होकर मेडिकल, तक्षशिला, सोनभद्रबिहार, जागृति विहार होते हुए दक्षिणी मेरठ पहुंची। जिलाध्यक्ष श्री जयचन्द त्यागी, पूर्व विधायक रणवीर राना, पूर्व मन्त्री डा0 मेराजुद्दीन आदि सैंकड़ों कांग्रेसजन शामिल रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com