माननीय कांशीराम नगर विकास योजना से वित्तीय वशZ 2010-11 में नगर पंचायत, मेंहदावल जनपद सन्तकबीरनगर को एक करोड़ सत्ताईस लाख सैन्तीस हजार रुपये की धनरािश ब्याज रहित ऋण के रूप में स्वीकृत की गई है।
नगर विकास विभाग की एक विज्ञप्ति के अनुसार नगर पंचायत मेंहदावल को यह धनरािश तीन कार्यों के लिए कुछ शर्तों और प्रतिबन्धों के अधीन स्वीकृत की गई है। इस धनरािश से वार्ड नम्बर 15, वार्ड नम्बर 08 एवं 05 तथा वार्ड नम्बर-10 में नाली एवं इंटरलाकिंग सड़क निर्मित करायी जायेगी।
नगर विकास विभाग ने नगर पंचायत मेंहदावल के अधिशासी अधिकारी को निर्देिशत किया है कि कार्य प्रारम्भ करने से पूर्व निकाय की औपचारिक सहमति/अनुमोदन अवश्य प्राप्त कर ली जाय क्योंकि यह धनरािश निकाय को ब्याज रहित ऋण के रूप में स्वीकृत की जा रही है और इसे भविश्य में राज्य वित्त आयोग की संस्तुतियों के तहत अन्तरण से दी जाने वाली धनरािश से दस समान वार्शिक किश्तों में समायोजित किया जायेगा। यह भी कहा गया है कि स्वीकृत धनरािश को एक मुश्त आहरित कर किसी बैंक/पोस्ट आफिस में नहीं रखा जायेगा वरन् धनरािश का कोशागार से आहरण कार्य की आवश्यकतानुसार किया जायेगा।
स्वीकृत धनरािश का उपयोगिता प्रमाण-पत्र महालेखाकार, उ0प्र0 इलाहाबाद के कार्यालय और शासन को 31 मार्च 2011 तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं और कहा गया है कि यह कार्यवाही मण्डलायुक्त द्वारा सुनििश्चत की जायेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com