महोत्सव को यादगार बनाने हेतु थीम-स्लोगन सुझाव आमन्त्रित
जिलाधिकारी अमृत अभिजात ने कलेक्ट्रेट कक्ष में ताज महोत्सव के लिए फेसबुक लांच की। इस फेस बुक का लिंक ताज महोत्सव की बेवसाइट tajmahotsav.org पर रहेगा।
इस सम्बन्ध में यूजर आई.डी. agrauptourism@gmail.com पर सम्पर्क कर सकते है।
उन्होंने कहा कि ताज महोत्सव में स्थानीय नागरिकों की प्रतिभागिता सुनििश्चत करने के निर्देश दिये गये है। नागरिक फेसबुक के माध्यम से भी सुझाव दे सकते है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से स्थानीय प्रतिभओं को प्रोत्साहित करने के लिए हर सम्भव प्रयास किये जायेगे।। नागरिक सांस्कृतिक, परम्परागत कार्यक्रमो, यहां के उद्योगो और उत्पादों को बढावा देने हेतु भी सुझावों को समाहित किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि इस वशZ के ताज महोत्सव की थीम/स्लोगन हेतु सुझाव 7 दिसम्बर तक दे दें। सुझाव पोस्ट कार्डख् ई-मेल, आदि के माध्यम से भी भेज सकते है। पोस्ट कार्ड- अपर जिलाधिकारी (नगर) आगरा , सहायक निदेशक पर्यटन कार्यालय, 64 ताज रोड आगरा को डाक अथवा फैक्स 0562-2226431 या ई मेल- agrauptourism@gmail.com प्रेशित कर सकते है।
जिलाधिकारी ने बताया कि प्रेशक अपना नाम, पूर्ण पता एवं दूरभाश आदि अवश्य लिखे। चयनित, थीम/स्लोगन को ताज महोत्सव समिति द्वारा दस हजार रूपये का पुरस्कार दिया जायेगा।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(नगर) अरूण प्रकाश, नगर मजिस्ट्रेट चन्द्रशेखर, सहायक निदेशक पर्यटन अनूप श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com