फतेहपुर में 11 किग्रा0 स्किम्ड मिल्क पाउडर, 144 किग्रा0 रिफाइन्ड, 250 किग्रा0 कास्टिक सोडा, 300 ली0 हाईड्रोजन पैराक्साइड जब्त
अभियान के दौरान अब तक 447.77 लाख रूपये मूल्य की खाद्य सामग्री जब्त
497 एफ0आई0आर0 में 771 व्यक्ति नामित, 476 व्यक्ति गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश की माननीया मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती जी द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के विरूद्ध अभियान निरन्तर जारी है।
यह जानकारी आज यहॉ खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि खाद्य पदार्थों में अपमिश्रण की रोकथाम हेतु मिलावटखोरों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है ताकि आम जनता को शुद्ध खाद्य पदार्थ मिल सके। मिलावटखोरों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अब तक 497 एफ0आई0आर0 में 771 व्यक्तियों को नामित करते हुए 476 को गिरफ्तार किया गया तथा खाद्य अपमिश्रण निवारण अधिनियम के अन्तर्गत एफ0डी0ए0टीम द्वारा मारे गये छापों में कुल 447.77 लाख रूपये मूल्य की खाद्य सामग्री जब्त की गई है।
प्रवक्ता ने बताया कि आज कुल 4 जनपदों बुलन्दशहर, रमाबाईनगर, औरैया एवं फतेहपुर में एफ0डी0ए0 टीम द्वारा छापे मारकर 13 नमूने संग्रहीत किये गये। जनपद बुलन्दशहर के थाना अहार क्षेत्र के अन्तर्गत एफ0डी0ए0 टीम द्वारा छापे मारकर बून्दी के लड्डू में खेसारी की मिलावट पाये जाने पर रामदत्त शर्मा के विरूद्ध एवं थाना सिकन्दराबाद के अन्तर्गत पिसी मिर्च के नमूने में सूडान कलर पाये जाने पर मुकेश गर्ग के खिलाफ एफ0आई0आर0 दर्ज कराई गई। जनपद रमाबाई नगर में 20 किग्रा0 मिलावटी खोया जब्त कर नष्ट किया गया एवं नमूने संग्रहीत किये गये। जनपद औरैया में 40 किग्रा0 फल एवं सब्जी नष्ट करते हुए 08 नमूने लिये गये। जनपद फतेहपुर बिन्दकी क्षेत्र के अन्तर्गत ललौली चौराहे के पास एक आवासीय मकान में छापे मार कर 11 किग्रा0 स्किम्ड मिल्क पाउडर, 144 किग्रा0 रिफाइन्ड, 250 किग्रा0 कास्टिक सोडा, 25 किग्रा सोडियम साइट्रेट, 300 ली0 हाईड्रोजन पैराक्साइड, 11 ली0 ग्लिसरीन एवं अन्य सम्बन्धित उपकरण सीज करते हुए लगभग 50 हजार रूपये मूल्य की सामग्री जब्त की गई। इस प्रकरण में 02 व्यक्तियों के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। आज अभियान के अन्तर्गत 04 जनपदों में छापे मारकर 03एफ0आई0आर0 दर्ज कराते हुए 04 व्यक्तियों को नामित किया गया और 02 व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
प्रवक्ता ने बताया कि छापामार अभियान के दौरान खाद्य पदार्थों के निर्माण, उत्पादन एवं भण्डारण इकाइयों पर पैनी नज़र रखी जा रही है। एफ0डी0ए0 टीम को सिन्दग्ध खाद्य पदार्थों के प्रतिष्ठानों से नमूने संकलित करने के निर्देश दिये गये हैं। प्रवक्ता ने बताया कि खाद्य पदार्थों के नमूनों में अपमिश्रण की पुष्टि होने पर अपराधियों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com