प्रदेश के सूचना प्रौद्यौगिकी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग के प्रमुख सचिव श्री चन्द्र प्रकाश की उपस्थिति में कल प्रदेश में जन सेवा केन्द्रों की स्थापना के लिए सूचना प्रौद्यौगिकी विभाग के विशेश सचिव श्री एस0 सी0 गुप्त, मै0 वयम टैक्नोलाजीज लि0 नई दिल्ली की उपाध्यक्ष श्रीमती विनीता कुमार तथा सेंटर फार ई-गवनेZन्स, उ0प्र0 के राज्य समन्वयक श्री नरेन्द्र सिंह कुशवाहा के मध्य त्रिपक्षीय अनुबंध हस्ताक्षरित किये गये।
प्रमुख सचिव श्री चन्द्र प्रकाश ने यह जानकारी आज यहां देते हुए बताया कि उनके बापू भवन स्थित कार्यालय कक्ष में सम्पन्न त्रिपक्षीय अनुबंध के तहत नयी चयनित सर्विस सेंटर एजेंसी मै0 वयम टैक्नोलाजीज लि0 आगरा, फैजाबाद तथा बरेली जोन में जन सेवा केन्द्रों की स्थापना का कार्य करेगी। उन्होंने बताया कि आगरा, मेरठ, अलीगढ़, फैजाबाद, आजमगढ़, बरेली एवं देवीपाटन मण्डल के समस्त जनपदों को जन सेवा केन्द्रों से आच्छादित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इन जोनों में कुल 6409 केन्द्रों को स्थापित किया जाना है। इन सभी केन्द्रों की स्थापना का कार्य नम्वबर, 2011 तक पूर्ण किया जायेगा।
श्री चन्द्र प्रकाश ने बताया कि नेशनल ई-गवनेZन्स योजना के अन्तर्गत जन मानस को उनके द्वार के समीप विभिन्न शासकीय सेवाएं उपलब्ध कराने का लक्ष्य है, जिसके लिए राज्य के ग्रामीण अंचलों में 17909 कामन सर्विस सेंटर (जन सेवा केन्द्र) की स्थापना का कार्य आरम्भ किया जा चुका है। इस हेतु राज्य को जोन में विभक्त कर सर्विस सेंटर एजेंसी (एस0सी0ए0) का चयन किया गया था। इसे हेतु कुल चार एससीए चयनित किये गए थे, जिनमें तीन जोन यथा-आगरा, फैजाबाद एवं बरेली जोन के लिए चयनित की संस्थाओंं यथा-मै0 3आई इन्फोटेक लि0 एवं मै0 कामेट टैक्नोलाजीज प्रा0 लि0 की प्रगति धीमी पाये जाने पर उनके अनुबंध निरस्त कर दिये गए थे। सूचना प्रौद्यौगिकी विभाग द्वारा पुन: निविदा के माध्यम से तीनों जोन के लिए नई सर्विस सेंटर एजेंसी-मै0 वयन टैक्नोलाजी लि0, नई दिल्ली का चयन किया गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com