बान्दा सदर से विधायक एवं उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के मीडिया चेयरमैन/महामन्त्री विवेक कुमार सिंह ने आज यहां जारी एक प्रेस बयान में कहा कि अभी लगभग एक माह पूर्व बान्दा में बन रहे मेडिकल कालेज की इमारत की छत गिर गई एवं 18 नवम्बर को लोकनिर्माण मन्त्री श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी द्वारा पुल का लोकार्पण किया गया था वह आज सायं 4बजे ध्वस्त हो गया। इसके अलावा प्रदेश के बान्दा जनपद में प्रधानमन्त्री सड़क चौड़ीकरण योजना के तहत बान्दा से चिल्ला मार्ग(कानपुर-लखनऊ), विश्व बैंक की मदद से बनने वाली सड़क बान्दा-बहराइच मार्ग जो कि कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी के क्षेत्र (फतेहपुर- से बछरावां ) तक शामिल है वह मार्ग भी टूट गया है। जिस पर आज स्वयं श्रीमती गांधी ने चिन्ता व्यक्त किया है जिसमें केन्द्र और राज्य सरकार का अरबों रूपये का नुकसान हुआ है। मैं मांग करता हूं इसे नैतिकता का तकाजा मानते हुए प्रदेश सरकार के लोक निर्माण एवं सिंचाई मन्त्री श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी मन्त्री पद से तत्काल इस्तीफा दें।
श्री सिंह ने कहा कि यदि श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी में जरा सी भी नैतिकता बची हो तो उ0प्र0 की मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती से मांग करें कि चूंकि उ0प्र0 सरकार में वह 17विभागों के मन्त्री है इसलिए उ0प्र0 सरकार की कोई भी एजेंसी इसकी जांच नहीं कर सकती है इसलिए इस अरबों रूपये के घोटाले की जांच के लिए सी.बी.आई. केा पत्र लिखकर अनुरोध करें। यदि श्री सिद्दीकी इस्तीफा नहीं देते हैं तो आज मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती ने जो विधायकों को नसीहत दी है कि परिवारवाद न पनपने दें, उसका अनुसरण करते हुए तत्काल अपनी सरकार के ऐसे भ्रष्ट मन्त्री को बखाZस्त करें।
श्री सिंह ने कहा कि मैं स्वयं मुख्यमन्त्री को पत्र लिखकर समय मांग रहा हूं, ताकि मुझे मिलने का समय निर्धारित हो तो मैं इनकी एवं इनके परिवार के भ्रष्टाचार का तथ्य मुख्यमन्त्री जी के सामने रख सकूं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com