Categorized | Latest news, लखनऊ.

माननीया मुख्यमन्त्री जी ने प्रदेश के 106 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुलिस पदक से अलंकृत किया

Posted on 28 November 2010 by admin

उत्तर प्रदेश की मुख्यमन्त्री माननीया सुश्री मायावती जी द्वारा 28 नवम्बर, को इिन्दरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमतीनगर, लखनऊ मे आयोजित पुलिस अलंकरण समारोह-2010 में 106 पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियोेंं को पदकों से अलंकृत किया गया।

photo-28-11-2010-2-002गणतन्त्र दिवस 2008, स्वतन्त्रता दिवस 2008 एवं गणतन्त्र दिवस 2009 के अवसर पर वीरता, विशिष्ट एंव सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक/अग्निशमन सेवा पदक प्रदान किये जाने की घोषणा भारत सरकार द्वारा की गई थी। मुख्यमन्त्री जी द्वारा उक्त पदकों से पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को कार्यक्रम के दौरान नवाजा गया। कार्यक्रम का संचालन पुलिस महानिदेशक श्री करमवीर सिंह द्वारा किया गया।

वीरता के लिये राष्ट्रपति का अग्निशमन सेवा पदक 6 कर्मियो सर्वश्री देवी प्रसाद शुक्ला, सेवानिवृत्त मुख्य अग्निशमन अधिकारी, श्री वीरेन्द्र प्रताप सिंह, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, गोरखपुर , श्री शिवदरश प्रसाद, अग्निशमन अधिकारी, कानपुर नगर, श्री सत्येन्द्र सिंह, लीडिंग फायर मैन, लखनऊ, श्री सरदार खान, फायर मैन, कानपुर नगर तथा श्री राजपाल, फायर मैन, कानपुर नगर को दिया गया है। इनके द्वारा विगत 30 मई 2007 को कानपुर नगर के मालरोड पर सिटी सेन्टर में लगी भयंकर आग को अपनी जान की परवाह न करते हुए आग को नियन्त्रित किया एवं 14 व्यक्तियों की जान बचाई गई।
वीरता के लिये पुलिस पदक विजेता हैं सर्वश्री गुरूबचन लाल, अपर पुलिस महानिदेशक, सीबीसीआईडी, उ0प्र0, श्री सत्येन्द्र वीर सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अलीगढ़, श्री विजय कुमार राना, निरीक्षक, बदायूं एवं श्री सुरेन्द्र सिंह, उप निरीक्षक, कार्यालय पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र। इनके द्वारा विगत 9 फरवरी 2008 को शाहजहांपुर के थाना कटरा क्षेत्र में पुलिस ने कुख्यात अपराधियों से मुठभेड़ कर 50 हजार रूपये के ईनामी अपराधी नरेश उर्फ नरेशा को मार गिराया गया था जिसके पास से 2 बन्दूक, 2 रायफल, एक एच0ई0ग्रेनेड एवं विभिन्न बोर के 61 कारतूस बरामद हुए थे।

श्री चन्द्र प्रकाश, पुलिस महानिरीक्षक, लखनऊ परिक्षेत्र, श्री ज्ञानेश्वर तिवारी, पुलिस अधीक्षक, सन्तरविदास नगर, श्री धर्मेंन्द्र सिंह चौहान, निरीक्षक, बरेली को भी इसी पदक से सम्मानित किया गया है। इनके द्वारा विगत 20 मई 2003 को गाजियाबाद के थाना इिन्दरापुरम क्षेत्र में पुलिस कुख्यात अपराधियों से मुठभेड़ कर 20 हजार रूपये के ईनामी अपराधी मोहन डॉन एवं जतिन नारंग को मार गिराया गया था जिसके पास से एक पिस्टल .380 बोर लामा, एक पिस्टल 9 एमएम एवं एक रिवाल्वर बरामद हुआ था।

वीरता के लिये पुलिस पदक श्री रघुवीर लाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद तथा श्री विजय मल सिंह यादव, निरीक्षक, सोनभद्र को दिया गया है। विगत 27 जून 2006 को सोनभद्र के थाना मांची क्षेत्र में मुठभेड़ में 20 हजार रूपये के ईनामी नक्सली रविन्दर को मार गिराने मे सफलता प्राप्त की गई थी। इस अपराधियो के पास से 2 रायफल, 2 बन्दूक, 2 कन्टेनर बम आदि बरामद हुये थे।

photo-28-11-2010-2-001श्री अशोक कुमार त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक, बलिया, श्री इन्द्रजीत सिंह तेवतिया, सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक तथा श्री तेजबहादुर सिंह, निरीक्षक, ए0टी0एस0, लखनऊ को भी वीरता के लिये पुलिस पदक से सम्मनानित किया गया है। विगत 04 फरवरी 2006 को कानपुर नगर के थाना बिठूर क्षेत्र में इनके द्वारा अपराधियों से मुठभेड़ कर 90 हजार रूपये के ईनामी अपराधी रघुवीर ढीमर, 25 हजार रूपये के ईनामी अपराधी मोहन ढीमर एवं अपराधी भजन लाल को मार गिराया गया था। इस अपराधियो के पास से 1 रायफल, 2 बन्दूक व कारतूस आदि बरामद हुए थे।

श्री जयप्रकाश, अपर पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, लखनऊ तथा श्री नवेन्दु कुमार, निरीक्षक, एस0टी0एफ0, लखनऊ को भी वीरता के लिये पुलिस पदक दिया गया है। जिनके द्वारा विगत 23 जून 2006 को लखनऊ के थाना गोमतीनगर क्षेत्र में अपराधियों से मुठभेड़ कर 50 हजार रूपये के ईनामी अपराधी हफीजउल्ला एवं 5 हजार रूपये के ईनामी अपराधी मोहम्मद मुस्लिम को मारा गया था। इस अपराधियो से 2 रिवाल्वर 1 पिस्टल आदि बरामद हुई थी।

वीरता के लिये पुलिस पदक श्री रामबदन सिंह, सहायक सेनानायक, 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ, श्री बृजमोहन पाल, उप निरीक्षक, अभिसूचना मुख्यालय, लखनऊ, श्री धर्मेंन्द्र सिंह यादव, उप निरीक्षक, एस0टी0एफ0, लखनऊ एवं श्री अवध नारायण चौधरी, मुख्य आरक्षी, एस0टी0एफ0, लखनऊ को दिया गया है। इनके द्वारा विगत 23 दिसम्बर 2007 को लखनऊ के थाना चिनहट क्षेत्र में आतंकवादियों से मुठभेड़ कर आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के 2 पाकिस्तानी फिदायीन आतंकवादियों को मार गिराया गया था। इस अपराधियो के पास से 02 ए0के0-47 रायफल, 10 हैण्ड ग्रेनेड सहित भारी मात्रा में आग्नेयास्त्र बरामद हुए थे।

श्री ऋषिकेश यादव, निरीक्षक ना0पु0, एस0टी0एफ0, लखनऊ, श्री अभय प्रताप मल्ल, निरीक्षक, ए0टी0एस0, लखनऊ एवं श्री मनोज कुमार चतुर्वेदी, आर0एस0ओ0, रेडियो मुख्यालय, लखनऊ को वीरता के लिये पुलिस पदक दिया गया है। इनके द्वारा विगत 22 जुलाई 2007 को चित्रकूट के थाना मानिकपुर क्षेत्र में कुख्यात डकैतों से मुठभेड़ कर  5 लाख 25 हजार रूपये के ईनामी डकैत शिवकुमार उर्फ ददुआ, 60 हजार रूपये केा ईनामी डकैत अंगद तथा 20 हजार रूपये के ईनामी डकैत सुखचैन सहित 06 डकैतों को मार गिराने मे उल्लेखनीय योगदान दिया गया था। इस अपराधियो के पास से एक मैगनम रायफल, हैण्ड ग्रेनेड आदि भारी मात्रा में आग्नेयास्त्र बरामद हुए थे।

वीरता के लिये पुलिस पदक श्री प्रदीप कुमार सिंह, उप निरीक्षक, खीरी तथा श्री रिजवान, मुख्य आरक्षी, लखनऊ विकास प्राधिकरण, लखनऊ को भी दिया गया है। इनके द्वारा विगत 21 जुलाई 2007 को चित्रकूट के थाना मारकुण्डी क्षेत्र में कुख्यात डकैतों से मुठभेड़ कर 20 हजार रूपये के ईनामी डकैत छोटा पटेल सहित 04 डकैतों को मार गिराने मे सफलता प्राप्त की गई थी। इन अपराधियो के पास से 2 रायफल, 1 बन्दूक, 1 पिस्टल आदि बरामद हुई थी।
वीरता के लिये अग्निशमन सेवा पदक विजेता बने है श्री ज्ञान प्रकाश सिंह, फायर मैन, इलाहाबाद तथा श्री विन्देश्वरी प्रसाद त्रिपाठी, फायर मैन, चित्रकूट। इनके द्वारा विगत 17 मई 2003 को इलाहाबाद के थाना कीडगंज क्षेत्र में एक दुकान में गैस वेिल्डंग सिलिन्डर से जहरीली गैस के रिसाव की सूचना प्राप्त होने पर फायर सर्विस यूनिट ने अपनी जान की परवाह न करते हुए तत्काल जहरीली गैस के रिसाव को नियिन्त्रत किया  गया था।

विशिष्ट सेवाओं के लिये राष्ट्रपति का पुलिस पदक विजेता है सर्व श्री श्री मलकीयत सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक, अभिसूचना, आनन्द लाल बनर्जी, अपर पुलिस महानिदेशक, एस0आई0टी0, एस0 जावीद अहमद, संयुक्त निदेशक, सी0बी0आई0, लखनऊ, गुरदर्शन सिंह, पुलिस महानिरीक्षक, पी0ए0सी0 तथा श्री वेदपाल सिंह, सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक। श्री प्रविन्द्र कुमार राव, प्रधानाचार्य, उ0प्र0 राज्य अग्निशमन प्रशिक्षण महाविद्यालय, उन्नाव को विशिष्ट सेवाओं के लिये राष्ट्रपति का अग्निशमन सेवा पदक दिया गया है।

स्वतन्त्रता दिवस-2008 एवं गणतन्त्र दिवस-2009 के अवसर पर दीघZ एवं सराहनीय सेवाओं के लिये पुलिस पदक पाने वाले अधिकारी व कर्मचारी निम्नवत् हैं :-
सर्व श्री हरिश्चन्द्र कश्यप, पुलिस महानिरीक्षक, रेलवे इलाहाबाद
श्री विश्वजीत महापात्रा, पुलिस महानिरीक्षक, सुरक्षा, उत्तर प्रदेश
श्री आनन्द कुमार, सचिव गृह, उ0प्र0 शासन
श्री आदित्य मिश्रा, पुलिस महानिरीक्षक(सीआई), अभिसूचना उत्तर प्रदेश
डा0 संजय एम0 तरडे, पुलिस महानिरीक्षक `स्थापना´, उत्तर प्रदेश
श्री आशुतोष पाण्डेय, पुलिस उप महानिरीक्षक, विशेष जांच, उत्तर प्रदेश
श्री आनन्द स्वरूप, पुलिस उप महानिरीक्षक, सहारनपुर परिक्षेत्र
श्री सुशील कुमार सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक, झांसी परिक्षेत्र
श्री संजय सिंघल, उप महानिरीक्षक, आई0टी0बी0पी0, देहरादून
श्री हरिराम शर्मा, पुलिस उप महानिरीक्षक, उत्तर प्रदेश पुलिस प्रोन्नति एवं भर्ती बोर्ड, लखनऊ
श्री काशीनाथ सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक, पीएसी आगरा अनुभाग
श्री प्रकाश त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक, सीबीसीआईडी लखनऊ
श्री जितेन्द्र प्रताप सिंह, पुुलिस अधीक्षक, रेलवे गोरखपुर
श्री रामस्वरूप, पुलिस अधीक्षक, महाराजगंज
श्री अोंकार सिंह, पुलिस अधीक्षक, मऊ
श्री दलवीर सिंह यादव, सेनानायक, 10वीं वाहिनी पीएसी, बाराबंकी
श्री मदन गोपाल सिंह, पुलिस अधीक्षक, ईओडब्ल्यू, लखनऊ
श्री कमल किशोर अस्थाना, अपर पुलिस अधीक्षक `अपराध´ मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश
श्री मृगेन्द्र सिंह, उप सेनानायक, 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ
श्री अशोक कुमार, उप सेनानायक, 41वी वाहिनी गाजियाबाद
श्री अशोक कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस मुख्यालय, इलाहाबाद
श्री राम दुलार यादव, सहायक सेनानायक, 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर
श्री माता प्रसाद भास्कर, पुलिस उपाधीक्षक, एल0आई0यू0, कानपुर
श्री सत्यप्रकाश सिंह यादव, पुलिस उपाधीक्षक, पीटीएस मुरादाबाद
श्री आशुतोष गौतम, सहायक सेनानायक, 45वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़
श्री कैलाश प्रसाद, पुलिस उपाधीक्षक, कन्नौज
श्री जनार्दन प्रसाद चौबे, सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक
श्री जितेन्द्र सिंह चौहान, सहायक रेडियो अधिकारी, पुलिस रेडियो मुख्यालय, लखनऊ
श्री देवेन्द्र कुमार, निरीक्षक एल0आई0यू0, आजमगढ़
श्री जितेन्द्र प्रताप सिंह, निरीक्षक, उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन लिमिटेड, लखनऊ
श्री सत्यराम यादव, निरीक्षक, ईओडब्लू, वाराणसी
श्री नन्द किशोर बहुगुणा, दलनायक, 35 वी वाहिनी पीएसी, लखनऊ
श्री अनिल कुमार माथुर, निरीक्षक, पुलिस कम्प्यूटर केन्द्र, लखनऊ
श्री जगदीश तोमर, सेवानिवृत्त उप निरीक्षक
श्री रामबहादुर सिंह, उप निरीक्षक, बाराबंकी
श्री ओमप्रकाश सिंह, उप निरीक्षक, उन्नाव
श्री श्रीपाल सिंह तोमर, उप निरीक्षक, पीलीभीत
श्री कमला सिंह यादव, उप निरीक्षक, मीरजापुर
श्री किरन पाल सिंह, उप निरीक्षक, डा0 भीमराव अम्बेडकर पुलिस अकादमी, मुरादाबाद
श्री केशव लाल, उप निरीक्षक, मुरादाबाद
श्री जगदीश प्रसाद भारद्वाज, उप निरीक्षक परिवहन, 44 वी वाहिनी पीएसी, मेरठ
श्री राम कुमार शर्मा, उप निरीक्षक विशेष श्रेणी, कार्यालय डीआईजी चित्रकूट धाम परिक्षेत्र बान्दा
श्री अलोपी प्रसाद, उप निरीक्षक विशेष श्रेणी, पीलीभीत
श्री चन्द्र मुकुट शर्मा, उप निरीक्षक विशेष श्रेणी, बिजनौर
श्री रामजी तिवारी, प्लाटून कमाण्डर विशेष श्रेणी, 11वीं वाहिनी पीएसी, सीतापुर
श्री सैयद इसरार हुसैन, उप निरीक्षक(एम), पीएसी कानपुर अनुभाग
श्री राम किशोर सिंह, उप निरीक्षक(एम) आशुलिपिक, फैजाबाद
श्री शिव सिंह बैसवार, उप निरीक्षक(एम), ई0ओ0डब्ल्यू0, लखनऊ
श्री विनोद कुमार श्रीवास्तव, उप निरीक्षक(एम), कार्यालय पुलिस अधीक्षक यातायात, कानपुर नगर
श्री सतीश कुमार, सेवानिवृत्त उप निरीक्षक(एम)
श्री स्वदेश कुमार सक्सेना, उप निरीक्षक(एम), पीएसी मुख्यालय, लखनऊ
श्री शिरोमणि सिंह, सेवानिवृत्त मुख्य आरक्षी
श्री शिव प्रसाद तिवारी, मुख्य आरक्षी, कार्यालय पुलिस महानिरीक्षक आगरा परिक्षेत्र, आगरा
श्री प्यारे लाल राम, सेवानिवृत्त मुख्य आरक्षी,
श्री प्रेम चन्द सिंह, मुख्य आरक्षी, 12वी वाहिनी पीएसी, फतेहपुर
श्री लाल चन्द्र मिश्रा, मुख्य आरक्षी, चतुर्थ वाहिनी पीएसी इलाहाबाद
श्री जमीर अहमद खान, मुख्य आरक्षी, 34वी वाहिनी पीएसी वाराणसी
श्री महेश चन्द्र सिंह, आरक्षी, कन्नौज
श्री सदाशिव, आरक्षी, सीतापुर
श्री अरविन्द किशोर दीक्षित, आरक्षी, हरदोई
श्री भुदेव प्रसाद, आरक्षी, कार्यालय पुलिस महानिरीक्षक आगरा परिक्षेत्र, आगरा
श्री देव नाथ राम यादव, आरक्षी, कार्यालय पुलिस उप महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती
श्री अवध नरेश, आरक्षी, बान्दा
श्री मोहम्मद आरिफ, आरक्षी, महामायानगर
श्री राम विशाल साहू, आरक्षी, चित्रकूट
श्री भागीरथी, आरक्षी, लखनऊ (मरणोपरान्त)
श्री रमेश चन्द्र यादव, आरक्षी, मऊ
श्री रविन्द्र पाल सिंह, आरक्षी, महामायानगर
श्री अरूण कुमार मिश्रा, आरक्षी, रायबरेली

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2024
M T W T F S S
« Sep    
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  
-->









 Type in