मामला साढ़े चार लाख की लूट का
कर्मचारियोें को किया जा रहा नाहक परेशान
अमेठी गैस सर्विस के कर्मचारियों के साथ हुई वुद्धवार को साढ़े चार लाख रूप्ये की लूट की घटना में अब तक कोई खुलासा न होने पर गैस एजेंसी के संचालक फतेह बहादुर ने नगर कोतवाल वीरेन्द्र सिंह पर लुटेरों से मिलने का आरोप लगाया है।
जिलाधिकारी के ज्ञापन के साथ भेजी गई प्रतिलिपि में मानवाधिकार आयोग, पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र लखनउ, उप पुलिस महानिरीक्षक फैजाबाद, पुलिस महानिदेशक लखनउ एवं प्रदेश की मुखिया मुख्यमन्त्री उ0 प्र0 को संचालक फतेह बहादुर ने कहा है कि वुद्धवार को हुई रूप्ये की लूट में नगर कोतवाल वीरेन्द्र सिंह की भूमिका सन्दिग्ध है इनके उपर नज़र रखी जाय। लूट की घटना में अभी तक केवल छानबीन ही चल रही है। नगर कोतवाल की भूमिका इस प्रकरण में पूरी तरह सन्दिग्ध है। गैस एजेंसी संचालक ने कहा है कि विश्वस्त सूत्रों द्वारा ज्ञात हुआ है कि नगर कोतवाल को लुटेरों की जानकारी है, लेकिन वे इस घटना में कुछ निर्दोश लोगों से कुछ चन्द रूप्यों की रिकवरी दिखाकर जेल भेजना चाहते हैं। इसी बाबत हमारे यहॉ से लें गये कर्मचारियों में राम अवध, सोम प्रकाश एवं नियाज अहमद को कोतवाल वीरेन्द्र सिंह पूंछ- ताछ के लिए ले गये और उन्हें बहुत बुरी तरह से मारा-पीटा है जो लोग चल फिर नहीं पा रहे हैं और उनसे जबरन जुर्म कबूल करने की बात की। हमारे कर्मचारियों को पट्टे ,बेल्ट व लाठी से पीटा जिसके कारण वे चल फिर नहीं पा रहे हैं। नगर कोतवाल फर्जी ठंग से केस का खुलाशा कुछ रूप्यों की बरामदगी दिखा कर मेरे कर्मचारियों को जेल भेजना चाहते हैं। हमारे यह कहने पर कि केस का खुलाशा हम तभी मानेंगे जब बैगके साथ सभी रूप्यों की बरामदगी हो जायेगी। ऐसा कहने पर नगर कोतवाल ने फर्जी खुलासे की कार्यवाही स्थगित कर दी। जिलाधिकारीे को िशकायती पत्र में लिखा है कि आज पुन: नगर कोतवाल कुछ रूप्ये की बरामदगी दिखाकर मामले का खुलाशा फर्जी ढंग से करने की योजना बना रखी है , जब कि लूट करने वाले लुटेरों की नगर कोतवाल को पूरी जानकारी है। गैस एजेंसी चालक ने कहा है कि अकारण मेरे कर्मचारियों को टार्चर न किया जाय और लूट की घटना का पर्दाफास अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल द्वारा दिये गये समय सीमा में किया जाय।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com