राश्ट्रीय महिला खेल समारोह (एथलेटिक, बैण्डमिन्टन, टेबिल टेनिस) 13 से 16 दिसम्बर तक एकलब्य स्टेडियम आगरा में आयोजित किया जायेगा। समारोह में केन्द्र शासित प्रदेशों सहित 34 राज्यों की टीमें भाग लेंगीं। जिलाधिकारी अमृत अभिजात ने सभी व्यवस्था सुचारू बनाने हेतु विभिन्न समितियां गठन करने के निर्देश दिये है।
अपर जिलाधिकारी (नगर) अरूण प्रकाश की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजन की तैयारियों पर विस्तार से विचार विमशZ किया गया। श्री प्रकाश ने विभिन्न कार्यो के लिए गठित समितियां के पदाधिकारियों का दायित्व सौपेें। उन्होंने कहा कि सभी समितियां /उपसमितियां अपने स्तर पर नियमित बैठकें तथा स्थल निरीक्षण कर व्यवथांए सुनििश्चत करें।
उन्होंने बताया कि विभिन्न कार्यो के लिए 17 समितियां बनाई गई है। उन्होंने बताया कि खिलाडियों की आवासीय व्यवस्था गोपीचन्द िशवहरे बालिका इण्टर कालेज, सनातन धर्म बाल विद्यालय तथा छावनी परिशद रेनवो स्कूल में की जायेगी उनके आवागमन तथा स्टेशनों से लाने ले जाने हेतु 10 बसों की व्यवस्था रहेगी। स्टेशनों पर टीमों के आवागमन पर प्रथक से रिसेप्शन समिति के पदाधिकारी उपलब्ध रहेगें।
बैठक में क्रीडा अधिकारी अजय सेठी ने आयोजन/कार्यक्रमों की रूप रेखा से अवगत कराया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रो0) कै0 आलोक शेखर तिवारी, पुलिस अधीक्षक अशफाक अहमद, नगर मजिस्ट्रेट चन्द्रशेखर सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी तथा खेल प्रोत्साहन समिति के अशोक जैन सी.ए., सन्देश जैन, डा0 अशोक रैना, रवीन्द्र पाल सिंह टिम्मा, प्रधानाचार्य नीलिमा पालीवाल आदि उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com