उत्तर प्रदेश के रेशम एवं वस्त्रोद्योग मन्त्री श्री जगदीश नारायण राय आगामी 26 व 27 नवम्बर को जनपद जौनपुर, वाराणसी एवं आजमगढ़ के भ्रमण पर रहेंगे। जारी भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार श्री राय 27 नवम्बर को वाराणसी स्थित सारंग का तालाब के पास “मान्यवर श्री कांशीराम जी सिल्क एक्सचेंज´´ का लोकार्पण करेंगे।
आज का युग इन्फार्मेशन टेक्नालॉजी का युग, करदाता व आम जनता को अधिकाधिक आनलाइन सुविधा उपलब्ध कराया जाना जरूरी -नकुल दुबे
अब व्यापारियों को अपने कार्यों के लिए बैंक अथवा वाणिज्य कर कार्यालयों में चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं -प्रमुख सचिव
ज्यादा से ज्यादा बाधारहित सुविधाएं उपलब्ध कराने की ओर बैंक आगे बढ़ रहे हैं -सचिव माननीय मुख्यमन्त्री
बैंक अपने ग्राहकों को नवीन तकनीकी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हमेशा से कृतसंकल्प -महाप्रबंधक बैंक
उत्तर प्रदेश में सुश्री मायावती जी के नेतृत्व की सरकार द्वारा जनवरी 2008 में प्रदेश में वैट लागू करने से ही यह प्रयास रहा है कि व्यापारियों को वाणिज्य कर विभाग की ओर से अधिकाधिक सुविधाएं प्रदान की जाय। सरकार द्वारा व्यापारियों को विगत वषोZं में तत्काल पंजीयन, ई-रिटर्न, ई-पेमेंट तथा फार्म 38 के आनलाइन डाउनलोड जैसी सुविधाएं उपलब्ध करायी गई है।
यह उद्गार प्रदेश के वाणिज्य कर एवं निबंधन मन्त्री श्री नकुल दुबे ने आज यहां कमिश्नर कार्यालय वाणिज्य कर में आयोजित यूनियन बैंक आफ इण्डिया द्वारा नेट बैंकिंग के माध्यम से वाणिज्य कर के भुगतान की सुविधा का शुभारम्भ करते हुए मुख्य अतिथि के पद से उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि आज का युग इन्फार्मेशन टेक्नालॉजी का युग है जिसमें करदाता व आम जनता को अधिकाधिक आनलाइन सुविधा प्रदान किये जाने का विशेष महत्व है। प्रदेश सरकार द्वारा इसके महत्व को देखते हुए वाणिज्य कर विभाग में वृहद कम्प्यूटराइजेशन की योजना बनायी गई जिसमें करदाताओं को नेट बैंकिंग के माध्यम से कर जमा करने की सुविधा प्रमुख है।
माननीय मन्त्री ने कहा कि बैंक द्वारा करदाताओं को नेट बैंकिंग की सुविधा प्रदान किया जाना ही पर्याप्त नहीं है बल्कि इस सुविधा का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये बैंक के स्थानीय अधिकारी प्रमुख बाजारों में व्यापारियों के साथ बैठक करें इन बैठकों में वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों को भी सहभागी बनाया जाये।
श्री दुबे ने वाणिज्य कर विभाग के प्रमुख सचिव श्री डी0एस0मिश्रा, कमिश्नर श्री चन्द्रभानु एवं यूनियन बैंक आफ इण्डिया के जोनल मैनेजर श्री प्रवीन कुमार बंसल एवं उनकी टीम को नेट बैंकिंग की सुविधा प्रारम्भ करने के लिए किये गये प्रयासों की मुक्त कंठ से सराहना की।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि, प्रमुख सचिव वाणिज्य एवं मनोरंजन कर श्री दुगाZ शंकर मिश्र ने कहा अब व्यापारियों को अपने कार्यों के लिए बैंक अथवा वाणिज्य कर कार्यालयों में चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं रह गई है। सरकार द्वारा गत वर्ष राज्य की सीमाओं पर स्थापित वाणिज्य कर विभाग की जांच चौकियां भी समाप्त कर दी गई है।
सचिव माननीय मुख्यमन्त्री व कमिश्नर वाणिज्य व मनोरंजन कर श्री चन्द्रभानु ने कहा कि यूनियन बैंक आफ इण्डिया नेट बैंकिंग के माध्यम से सुविधा प्रदान करने वाला पांचवांं बैंक बन गया है। विभाग से सम्बंधित अन्य कार्यों के लिए व्यापारियों को व्यापारी सुविधा केन्द्र के माध्यम से सिंगल विन्डों की सुविधा दी गई है। ज्यादा से ज्यादा बाधारहित सुविधाएं उपलब्ध कराने की ओर बैंक आगे बढ़ रहे हैं।
यूनियन बैंक आफ इण्डिया के महाप्रबंधक श्री प्रवीन कुमार बंसल ने कहा कि बैंक अपने ग्राहकों को नवीन तकनीकी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हमेशा से कृतसंकल्प रहा है। अभी तक यह सुविधा महाराष्ट्र और गुजरात के ग्राहकों को दी जा रही थी। अब यह उत्तर प्रदेश के व्यापारियों को भी प्रदान की जायेगी।
इस अवसर पर माननीय मन्त्री ने उ0प्र0 वाणिज्य कर सेवा संघ की स्मारिका `संवाद´ का विमोचन किया तथा संघ पदाधिकारियों को उनकी समस्याओं के समाधान हेतु आश्वस्त किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com