Categorized | आगरा

मतदाता सूची पुनरीक्षण में बी0एल0ओ0 के साथ सिविल डिफेन्स सहभागिता करेगा-जिलाधिकारी निर्वाचन कार्य में लापरवाही के लिए बी0एल0ओ0 के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज

Posted on 24 November 2010 by admin

फोटोयुक्त निर्वाचन नामावली के वेाेाि पुनरीक्षण अभियान में अब बी0एल0ओ0 के साथ सिविल डिफेन्स का भी सहयोग लिया जायेगा, और 80 प्रताित से कम बूथ कवरेज क्षेत्रों में माइक व्दारा प्रचार-प्रसार किया जायेगा, जिससे कि इसे एक जन आन्दोलन का रूप दिया जा सके।

जिलाधिकारी अमृत अभिजात कमिनरी सभागार में आज नगर निगम के र्पाादों के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने 80 प्रताित से कम बूथों पर बी0एल0ओ0 की ात प्रताित उपस्थिति के निर्दो दिये। उन्होंने इस कार्य में लापरवाही के लिए विधानसभा उत्तरी 89 के बूथ संख्या 28 पर बी0एल0ओ0 की अनुपस्थिति पर प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्दो ए0सी0एम0-व्दितीय को दिये। उन्होंने कहा कि जनता के लिए यह कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण है इसलिए ाथिलता बर्दात नहीं होगी।

उन्होंने कहा कि जिन बूथों पर 80 प्रताित से कार्य कम है ऐसे बूथों पर फार्मो की उपलब्धता तथा बी0एल0ओ0 की ातप्रताित उपस्थिति के लिए मजिस्टेट व्दारा कल से निरन्तर चैकिंग करायी जायेगी और माइक व्दारा घाेाणा की जिम्मेदारी तहसीलदारों के व्दारा की जायेगी। इसके साथ ही प्रचार-प्रसार भी कराया जायेगा। उन्होंने कहा जन सामान्य की सुविधा के सिविल डिफेन्स तथा बी0एल0ओ0 के फोन आपस में प्रदान किये जायेंगे, जो कि इस कार्य को आगे बढाने में एक साक्त माध्यम होगा।

उन्होंने कहा कि जन सामान्य को यदि कोई समस्या हैं तो जिला निर्वाचन कार्यालय के दूरभाा नं0 2260571, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी मो0 9956219417, अपर जिलाधिकारी, नगर 9454417659 आगरा कन्टोनमेन्ट क्षेत्र में ए0सी0एम0-प्रथम 9454417662, आगरा दक्षिण ए0सी0एम0-तृतीय 9454417691, आगरा उत्तर ए0सी0एम0-व्दितीय 9454417663 तथा आगरा ग्रामीण एस0डी0एम0 सदर 9454419016, एत्मादपुर तहसील 0562-2390250, एस0डी0एम0 9454417667, फतेहपुर सीकरी 9454417670, खेरागढ, 9454417669 फतेहाबाद 9454417668 बाह 945417666 पर सूचित कर सकते हैं।

अपर जिलाधिकारी नगर, अरूण प्रकाा ने बताया कि आयोग के निर्देाानुसार जनपद के समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के प्रत्येक मतदेय स्थल पर बूथ लेबिल आफिसर की नियुक्ति की गयी है जिनके नाम, पता, दूरभाा नं0 आदि के डाटा को जिले की बेवसाइट http://agra.nic.in   में Election.B.L.O. list पर जन साधारण की जानकारी हेतु डाल दिया गया हैं, जिसको देखा जा सकता है साथ ही उनकी सूची समस्त मान्यता प्राप्त  राजनैतिक दलों को भी उपलब्ध करा दी गयी हैं।

बैठक में विभिन्न र्पाादों व्दारा इस कार्य में सुझाव प्रस्तुत किये जिसके लिए जिलाधिकारी ने संबंधित मजिस्टेट को आवयक निर्दो दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राजकुमार श्रीवास्तव, ए0डी0एम0, नगर, अरूण प्रकाा, सहायक जिला निर्वाचन भारत सिंह, ए0सी0एम0 धर्मेन्द्र सिंह, राजेन्द्र सिंह, अनिल कुमार, सहित नगर निगम के विभिन्न र्पाादगण उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2024
M T W T F S S
« Sep    
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in