भीमनगरी-2011 के आयोजन हेतु क्षेत्र के विकास कार्यों में जो धनराा व्यय होगी उसका आगणन प्रस्तुत करें, ताकि ाासन को भेजकर क्षेत्र का सर्वांगीण विकास कराया जा सके।
जिलाधिकारी अमृत अभिजात कलक्टेट सभागार में आज भीमनगरी 2011 आयोजन हेतु समिति के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी इसके आगणन का प्रस्ताव ाीघ्र तैयार करें, जिसके अन्तर्गत विकास में सडक, बिजली, पानी, सामुदायिक केन्द्र, प्रदूाण, आगरा विकास प्राधिकरण, जलनिधि, प्रदूाण, नगर निगम व्दारा कार्य कराये जा सके। उन्होंने कहा कि विभाग व्दारा कार्य कराया जायें, उसमें गुणवत्ता पर वाेाि ध्यान दिया जायें, और आयोजन समिति क्षेत्रीय लोगों के सामन्जस्य से कार्य कराया जायेगा।
बैठक में भीमनगरी आयोजन केन्द्रीय समिति के अध्यक्ष करतार सिंह भारतीय महामंत्री भरत सिंह, देवी प्रसाद आजाद संरक्षक, धर्मेन्द्र सौनी काेााध्यक्ष, जगदीा आर्या, घीरेन्द्र कुमार सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक का संचालन अपर जिलाधिकारी, नगर अरूण प्रकाा ने किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com