हल्के वाहन के लाइसेंसधारी जवानों का जनपदवार सत्यापन किया जाय
उत्तर प्रदेश के होमगार्ड व प्रान्तीय रक्षादल के मन्त्री श्री वेदराम भाटी ने निर्देश दिये हैं कि पी0आर0डी0 के जवानों को होमगार्ड्स के जवानों की भॉति दैनिक ड्यूटी भत्ता प्रदान कराये जाने हेतु सुसंगत एवं औचित्यपूर्ण प्रस्ताव शीघ्रातिशीघ्र प्रेषित किया जाय। उन्होंने कहा कि प्रान्तीय रक्षा दल में हल्के वाहन के लाइसेंसधारी जवानों के जनपदवार चिन्हीकरण/सत्यापन की धीमी प्रगति पर असन्तोष व्यक्त करते हुये वांछित कार्यवाही शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण की जाय।
होमगार्ड मन्त्री ने यह निर्देश देते हुये कहा कि सामान्य/विशेष ड्यूटी अवधि में प्रान्तीय रक्षक दल के जवानों को होमगार्ड्स के जवानों की भॉति मृत्यु/घायल हो जाने पर बीमा सुविधा लाभ प्रदान कराये जाने के लिये सम्बंधित इन्श्योरेंस कम्पनियों के साथ बैठक कर अपेक्षित कार्रवाई पूर्ण करायी जाय। उन्होंने कहा कि पी0आर0डी0 संगठन के अनुरूप जिन विकास खण्डों एवं न्याय पंचायतों में अब तक ब्लॉक कमाण्डरों एवं हल्का सरदारों का चयन नहीं किया गया है, वहॉ शीघ्रातिशीघ्र चयन कार्यवाही पूर्ण किया जाय।
श्री भाटी ने सरोजनीनगर, लखनऊ स्थित किदवई भवन को सी0आर0पी0एफ0 के कब्जे से खाली कराये जाने के सम्बंध में की गई कार्यवाही की प्रगति समीक्षा के समय यह निर्देश दिये कि जिस कार्य हेतु यह भवन सी0आर0पी0एफ0 को उपलब्ध कराया गया था, उसके आलोक में प्रमुख सचिव, युवा कल्याण द्वारा जिलाधिकारी लखनऊ से वार्ता कर भवन को खाली कराने की कार्यवाही की जाय। उन्होंने कहा कि जिस प्रयोजन हेतु शास्त्री भवन एवं किदवई भवन विभाग को उपलब्ध कराये गये थे, उसके अनुरूप् अपेक्षित परियोजना तैयार कराकर भवन का उपयोग सुनिश्चित किया जाये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com