सूचना आयोग द्वारा गत माह 2570 मामलों का निस्तारण
राज्य सूचना आयोग द्वारा माह अक्टूबर 2010 में 8228 वादों की सुनवाई की गई। यह वे मामले हैं जिनमें जिला स्तर पर जन सूचना अधिकारियों द्वारा आवेदकों को सूचना नहीं दी गई थी। इनमें से आयोग द्वारा 2570 मामलों का निस्तारण कर दिया गया है। यह जानकारी देते हुए मुख्य सूचना आयुक्त श्री रणजीत सिंह पंकज ने बताया कि निस्तारित मामलों में 2505 शिकायतें, 26 अपीलें तथा 39 मामलें विविध प्रकार के हैं।
श्री पंकज ने बताया कि वर्तमान में मुख्य सूचना आयुक्त एवं 10 सूचना आयुक्त कार्यरत है। विगत माह सुनवाई पीठों द्वारा मामलों की सुनवाई के 750 मामले तथा निस्तारण के 235 मामलों का औसत रहा। उन्होंने बताया कि आयोग का प्रयास है कि प्रतिमाह आवेदकों के ज्यादा से ज्यादा मामलों का जल्द से जल्द निस्तारण हो
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com