मंत्रिपरिषद ने आबकारी विभाग के 29 चेक पोस्टों को समाप्त करके, इनके स्थान पर 47 स्पेशल स्टाइकिंग फोर्स इकाईयों के गठन संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है।
मंत्रिपरिषद द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसार आबकारी विभाग में पूर्व से गठित 29 चेक पोस्टों को समाप्त कर दिया जायेगा। इन चेक पोस्टों के स्थान पर आबकारी विभाग के अधीन स्पेशल स्टाइकिंग फोर्स की ए श्रेणी की 40 इकाईयों तथा बी श्रेणी की 7 इकाईयों का गठन किया जायेगा। इन इकाईयों के गठन तथा कार्मिकों की तैनाती के बारे में प्रशासनिक आदेश प्रशासकीय विभाग/आबकारी आयुक्त के स्तर से जारी किये जायेंगे।
उल्लेखनीय है कि मदिरा की तस्करी रोकने तथा आबकारी राजस्व की वृद्धि के लिए प्रदेश के सीमान्त मार्गों पर आबकारी विभाग के 29 चेक पोस्टों की स्थापना अक्टूबर 2002 में की गयी थी। राष्टीय राज्य एवं मुख्य मार्गों पर लगाये गये बैरियर तथा स्थापित चेक पोस्टों के कारण नागरिकों/व्यापारियों एवं उद्यमियों को काफी कठिनाइयां हो रही थी और लम्बे समय से इन चेक पोस्टों तथा बैरियरों को समाप्त किये जाने की मांग की जा रही थी। नागरिकों/व्यापारियों एवं उद्यमियों को राहत देने के उद्देश्य से चेक पोस्टों को समाप्त कर स्पेशल स्टाइकिंग फोर्स इकाईयां गठित करने का फैसला किया गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com