मंत्रिपरिषद ने आज मेसर्स निवेली लिग्नाइट कारपोरेशन लि0 निवेली भारत सरकार का उपम एवं उ0प्र0 राज्य विद्युत उत्पादन निगम द्वारा संयुक्त क्षेत्र मेंं स्थापित की जाने वाली 2000 मेगावाट तापीय विद्युत परियोजना के लिए मेमोरण्डम ऑफ अंडरस्टैडिंग एम0ओ0यू0 के प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया है।
मंत्रिपरिषद द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसार इस परियोजना से उत्पादित र्जा की कम से कम 75 प्रतिशत विद्युत उत्तर प्रदेश को प्राप्त होगी, जो भारत सरकार के अनुमोदन के अधीन होगी। इसके लिए उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लि0 को आवेदन करना होगा। परियोजना की लागत में ऋण/अंश पूंजी अनुपात 70:30 होगा। मेसर्स निवेली लिग्नाइट कारपोरेशन लि0 एवं उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लि0 की अंश पूंजी का अनुपात 51:49़ होगा। संयुक्त उपम में निदेशक मण्डल में निगमों की अंश पूंजी के अनुपात में निदेशक नामित किये जायेंगे। परियोजना की फिजीबिलिटी रिपोर्ट मेसर्स निवेली लिग्नाइट कारपोरेशन लि0 द्वारा तैयार की जायेगी। इस परियोजना की स्थापना कानपुर जनपद के घाटमपुर तहसील अथवा उत्तर प्रदेश में अन्य उपयुक्त जगह पर की जायेगी। परियोजना के लिए जल की उपलब्धता सिंचाई विभाग के माध्यम से शासन द्वारा सुनिश्चित की जायेगी। भूमि-अध्याप्ति अधिनियम के अनुसार भूमि अर्जित करके शासन द्वारा उपलब्ध करायी जायेगी।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में अतिरिक्त उत्पादन क्षमता सृजित करने के उद्देश्य से फतेहपुर में 2000 मेगावाट क्षमता की तापीय विद्युत परियोजना स्थापित करने के लिए 7 फरवरी, 2008 को तत्कालीन अध्यक्ष उ0प्र0 पावर कारपोरेशन लि0 ने अध्यक्ष/सह प्रबंध निदेशक मेसर्स निवेली लिग्नाइट कारपाेेरेशन को सूचित किया कि प्रदेश सरकार उ0प्र0 पावर कारपोरेशन लि0 एवं मेसर्स निवेली लिग्नाइट कारपोरेशन लि0 के मध्य संयुक्त उपम लगाने की इच्छुक है। इनर्जी टास्क फोर्स द्वारा परियोजन की स्थाना के सम्बंध में सैद्धांतिक सहमति पहले ही दी जा चुकी है। मेसर्स निवेली लिग्नाइट कारपोरेशन लि0 द्वारा 18-03-2008 को फतेहपुर जनपद में चिन्हित भूमि के चयन की संस्तुति की गयी। माह नवम्बर, 2008 में इस परियोजना में अंश पूंजी उ0प्र0 पावर कारपोरेशन के स्थान पर उ0प्र0 राज्य विद्युत उत्पादन निगम लि0 के माध्यम से लगाने का निर्णय लिया गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com