Categorized | लखनऊ.

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राटीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव का 72वां जन्म दिन संकल्प दिवस के रूप में मनाया

Posted on 22 November 2010 by admin

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने आज पूरे प्रदो में समारोहपूर्वक अपने राटीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव का 72वां जन्म दिन संकल्प दिवस के रूप में मनाया। राजधानी सहित सभी जिला मुख्यालयों में अस्पतालों, वृद्धाश्रमो एवं अनाथालयों में कंबल फल-मिठाई वितरण के साथ रक्तदान ाविरों एवं विचार गोठियों का आयोजन किया गया। राज्य मुख्यालय में धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव की संर्घा यात्रा पर एक चित्र प्रर्दानी का भी उद्घाटन हुआ। पार्टी के सांस्कृतिक प्रकोठ की ओर से सांस्कृतिक कार्यम पो किया गया। इलाहाबाद और बखी का तालाब से साइकिल यात्रा कर आए सैकड़ों नौजवानों ने अपने प्रिय नेताजी का जन्म दिन बहुत धूम से मनाया। इस अवसर पर केक काटकर बांंटा गया। मस्जिदों के इमाम भी बड़ी सख्या में मुख्यालय आए और उन्होने श्री यादव की सेहत तथा कामयाबी की दुआए की।

मुख्यालय में सजे धजे पंडाल में बैठकर पूर्वमंत्री श्री भगवती सिंह, श्री अहमद हसन,  राटीय महासचिव डा0 आाेक बाजपेयी, डा0 राम आसरे कुावाहा, वािम्भर प्रसाद नाािद, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री माता प्रसाद पाण्डेय, महासचिव श्री ओमप्रकाा सिंह, श्री अम्बिका चौधरी, सांसद श्रीमती सुाीला सरोज एवं प्रदो प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी, सचिव   श्री एस0आर0एस0 यादव तथा श्री राम आसरे विवकर्मा ने जन्मदिन समारोह पर कार्यकर्ताओं को अन्याय भ्रटाचार के खिलाफ संर्घा करने, समाजवादी समाज की स्थापना तथा 2012 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का संकल्प दिलाया।

श्री अहमद हसन, श्री भगवती सिंह एवं राजेन्द्र चौधरी ने इस अवसर पर श्री मुलायम सिंह यादव के जीवन प्रसंगों पर आधारित धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव की संर्घा यात्रा ाीार्क चित्र प्रर्दानी का उद्घाटन किया। इसका आयोजन यू0पी0 फोटो जर्नलिस्ट्‌स एसोसिएान ने किया है।  इस प्रर्दानी में श्री यादव के छात्र  जीवन से  लेकर  सार्वजनिक जीवन के विविध पक्षों के चित्रों का प्रर्दान किया गया है। इसमें फिल्म, खेल जगत की हस्तियों के अलावा नेल्सन मंडेला एवं मदर टेरेसा आदि के साथ भी नेता जी के चित्र है। कुछ चित्रों में तो श्री यादव के जीवन के नितांत वैयक्तिक क्षणों के र्दान होते हैं। प्रर्दानी में स्व0 महावीर प्रसाद, श्री आाेक यादव, सुबीर राय, पवन कुमार, मनीा अग्निहोत्री, वाािल श्रीवास्तव, दीपचन्द अफाक अहमद, नईम अंसारी, मनमोहन ार्मा, संदीप रस्तोगी उदयराज यादव, राज कुमार, आाीा यादव के चित्र प्रदार्त किये गये है।

आज प्रात: से ही राज्य मुख्यालय में हजारों कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटने लगी थी। बैडबाजों के साथ आई टोलियों ने नृत्य से समा बांधा। बड़ी संख्या में महिला, पुरूा, युवाओं, मुस्लिम एवं समाज के विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधियों ने श्री मुलायम सिंह यादव के ातायु होने की कामना की। यद्यपि आज श्री मुलायम सिंह यादव यहां उपस्थित नहीं थे तथापि पार्टी कार्यालय में अन्य अवसरों से ज्यादा जाेा खराेा के साथ उनका जन्मदिन मनाया गया। इस मौके पर पूरा लखन सहित पार्टी कार्यालय को सुरूचिपूर्ण ढंग से सजाया गया था। लाल टोपी पहने नौजवानों की टोलियों ने उनके जिन्दाबाद से आकाा को गुंजा दिया।  प्रात: से पांच सजे सजाए मेटाडोर लखन के सभी विधान सभा क्षेत्रों में नेता जी का संदो देते रहे।

ााहमीना की मजार निकट मेडिकल कालेज, लखनŽ पर नेता प्रतिपक्ष विधान परािद   श्री अहमद हसन ने चादर चढ़ाई और श्री मुलायम सिंह यादव की कामयाबी और अच्छी सेहत के लिए दुआ मांगी। उनके साथ सज्जादा नाीन एवं फरहत मियां भी थे।

समाजवादी पार्टी के सांस्कृतिक प्रकोठ के महासचिव श्री अच्छेलाल सोनी के नेतृत्व में  श्री सियाराम यादव, संताेा कुमार तथा हरेराम मलिक ने अपनी कला से श्रोताओं को बांधे रखा। उन्होने जन्म दिन पर बधाई गीत भी प्रस्तुत किए।

श्री बाबुल सिंह के नेतृत्व में इलाहाबाद से चलकर आए साइकिल यात्रियो के दल ने मुख्यालय में समाजवादी पार्टी के राटीय अध्यक्ष के जन्म दिन समारोह में ारकत की। श्री सुभाा यादव के नेतृत्व में बखी का तालाब क्षेत्र से भी साइकिल यात्रा कर नौजवान मुख्यालय में पहुॅचे थे।

श्री मुलायम सिंह यादव के जन्म दिन पर पूर्वमंत्री श्री भगवती सिंह के नेतृत्व के नेतृत्व में मनकामेवर मंदिर, डालीगंज श्री राज कााेिर मिश्र के नेतृत्व में हनुमान सेतु, श्री अहमद हसन मो0 हनीफ खॉ, एवं मो0 एबाद ने ााहमीनाााह की मजार, चौक में कंबल फल मिठाई का वितरण किया। उनके साथ सर्वश्री मुको ाुक्ला, कैलाा ांकर ाुक्ला, ताराचन्द यादव, देवेन्द्र सिंह, गिरधारी लाल लोधी राजू बाल्मीकि ने, रानी लक्ष्मीबाई राजकीय चिकित्सालय, राजाजीपुरम्‌ में पूर्व विधायक  श्री ाारदा प्रताप ाुक्ला, ओमप्रकाा साहू ने मरीजों को फल बांटे। लोहिया वाहिनी ने अस्पतालों में फल बांटे। आज श्री मुलायम सिंह यादव के जन्म दिन समारोह में सर्वश्री वािम्भर प्रसाद नाािद, श्री सनातन पाण्डेय, अवधो प्रसाद, जावेद अंसारी,रियाज अहमद, राज कााेिर सिंह, डा0 मसूद, हीरा ठाकुर, बुक्कल नवाब देवीबख सिंह, एडवोकेट, डा0 खान मोहम्मद आतिफ,, जरीना उस्मानी, हरिचरण सिंह यादव, सफदर रजा खॉ, फिदा हुसैन अंसारी, धर्मानन्द तिवारी, उमाांकर चौधरी डा0 विश्राम सिंह, हिमााुं ाेखर अवस्थी, डा0 वी0के0 सिंह, राजपाल कयप, रघुनन्द सिंह काका, अल्पना बाजपेयी, विधुभूाण सिंह, हाफिज उस्मान, आनन्द भदौरिया, सुनील यादव, प्रदीप ार्मा, प्रेमप्रकाा वर्मा, आाेक यादव, विजय सिंह यादव, जगदीप यादव, जगन्नाथ यादव,  दीपक रंजन, मो0 ााहिद,  मो0 आरिफ, आई0पी0 सिंह, गणेेा श्रीवास्तव, मालती सिंह, पायल सिंह, सुनीता सिंह, विद्यावती राजभर, विमलो यादव, चन्द्रा रावत, सुरो चौहान, रेखा ठाकुर, तहसीन बानो, अर्चना सिंह, मधुलिका यादव, मृणालिनी सिंह, जय सिंह जयंत, निर्मल सिंह, तुलसीराम चौरसिया, आाेक यादव, ज्ञानेन्द्र सिंह, महो तिवारी, रामांकर यादव, सागर धानुक, सुमन सिंह, मनीा यादव, दीप नारायण पाण्डेय, मो0 रेहान नईम, राजेन्द्र मिश्र,एम0पी0 सिंह, ए0बी0 सिह, आाेक राय, आाेक यादव देव, कर्नल सत्यवीर सिंह यादव  आदि की भी उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in