भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 125वें गौरवशाली वर्ष में विगत 14अप्रैल को बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जयन्ती के मौके पर अम्बेडकरनगर से कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव श्री राहुल गाध्ंाी द्वारा उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी द्वारा चलायी जाने वाली `कांग्रेस यात्रा´ को विशाल जनसभा को सम्बोधित करने के उपरान्त दस कंाग्रेस यात्राओं को रवाना किया था। सन्देश यात्राओं ने अपने निर्धारित विधानसभा क्षेत्रों में सभी ब्लाकों से होते हुए, विभिन्न जनसभाओं एवं नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से प्रथम चरण(14अप्रैल से 30मई) के दौरान पार्टी की नीतियों एवं कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया। इस यात्रा ने पूर्वांचल सहित पूरे प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में अच्छा माहौल बनाया।
उत्तर प्रदेश कंाग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वीरेन्द्र मदान ने आज यहां बताया कि सन्देश यात्रा के द्वितीय चरण के तहत 19नवम्बर से शुरू होने वाली कांग्रेस यात्रा के क्रम में आज 21नवम्बर को पूर्व प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद श्री जगदिम्बका पाल के नेतृत्व में चलने वाली यात्रा के शोहरतगढ़(सिद्धार्थनगर) पहुंचने पर आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए श्री पाल ने कहा कि सुश्री मायावती 18हजार करोड़ रूपया अपनी मूर्तियों और पार्कों के निर्माण में बबाZद कर चुकी हैं और सारा पैसा प्रदेश की राजधानी में पार्कों, स्मारकों में केवल अपनी मूर्तियां लगाने में बबाZद कर रही हैं। अगर वही पैसा प्रदेश के विकास में लगातीं और गरीबों के लिए आवास बनवातीं, तो आज जहां एक गरीब छत को तरस रहा है उसे छत मुहैया हो सकती थी। उन्होने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है। केन्द्रीय योजनाओं का धन गरीबों तक नहीं पहुंच रहा है। मुख्यमन्त्री को गरीबों से कोई सरोकार नहीं रह गया है।
इसी प्रकार कानपुर से प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता डा0 नरेश मिश्रा के नेतृत्व में यात्रा नं04 आज जनपद फरूZखाबाद से चलकर जहांगीपुर, ब्लाक कमालगंज से होते हुए मोहम्मदाबाद ब्लाक(ग्राम ताजपुर) पहुंची। यात्रा के मध्य जहांगीरपुर में चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें नरेगा में व्याप्त भ्रष्टाचार, पानी की भीषण किल्लत, जहांगीरपुर एक भी हैण्डपम्प न होने, जल निकासी एवं मार्ग व्यवस्था में कठिनाइयों के बारे में स्थानीय जनता तथा प्रधान मुस्ताक अली आदि ने कांग्रेस यात्रा को अवगत कराया। कांग्रेस यात्रा में श्री मिश्र के अतिरिक्त प्रदेश इंटक के उपाध्यक्ष श्री पी.एस. बाजपेई, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोबीन अंसारी, यात्रा प्रभारी श्री दिनेश बाजपेई तथा जनपद के जिलाध्यक्ष श्री आफताब हुसैन, कंाग्रेस नेता श्री अशोक कुमार सिंह, नफीस हुसैन, अशोक कश्यप आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे। यह यात्रा मोहम्मदाबाद कस्बा होते हुए नवाबगंज ब्लाक जाकर रात्रि विश्राम कायमगंज में करेगी। उल्लेखनीय है कि इस यात्रा का नेतृत्व राष्ट्रीय सचिव श्री अब्दुल मन्नान कर रहे थे, किन्तु श्री मन्नान के हज जाने के कारण इस यात्रा का नेतृत्व प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ0 नरेश मिश्रा कर रहे हैं।
इसी प्रकार प्रदेश कंाग्रेस के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में चल रही यात्रा नं01 आज बेहट से शुरू होकर चिलकाना, गन्धेवड़, हाराखेड़ी, फिरोजाबाद पहुंची। रास्तेे में हालाखेड़ी में जनसभा का आयोजन किया गया। जिसमें यात्रा के पर्यवेक्षक श्री राम प्रकाश सांसद(हरियाणा) सहित सभा में श्री राजेन्द्र शर्मा, जिलाध्यक्ष श्री मेहरबान आलम, शहर अध्यक्ष श्री शशि वालिया, पूर्व सांसद ईशम सिंह, श्री सुनील चौधरी, श्री जगदीश शर्मा, श्री केहरी एडवोकेट, श्री मुकेश पण्डित, गौरव शर्मा आदि सैंकड़ों लोग मौजूद रहे। यात्रा का जगह-जगह पर स्थानीय जनता एवं कांग्रेसजनों ने जबर्दस्त स्वागत किया।
कांग्रेस यात्राओं के कोआर्डिनेटर डॉ0 आर.पी. त्रिपाठी ने बताया कि इसी क्रम में यात्रा नं02 विधायक श्री प्रदीप माथुर के नेतृत्व में कुरवली(मैनपुरी) से शुरू हुई। यात्रा में राष्ट्रीय सचिव एवं एमएलसी श्री विवेक बंसल सहित जिलाध्यक्ष सहित जनपद के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
यात्रा के दौरान आगामी 25नवम्बर को इलाहाबाद के के0पी0 ग्राउण्ड में उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी के आयोजन में हो रही विशाल जनसभा को कंाग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी सम्बोधित करेंगी। जिसमें कांग्रेस यात्राओं के प्रभारी एवं पर्यवेक्षक भी मौजूद रहेंगे। उक्त जनसभा में राष्ट्रीय महासचिव-प्रभारी उ0प्र0 श्री दिग्विजय सिंह, कांग्रेस विधानमण्डल दल के नेता श्री प्रमोद तिवारी, सचिव-सहप्रभारी श्री परवेज हाशमी, श्री जयदेव जेना, श्री अविनाश पाण्डेय, उ0प्र0 के केन्द्र सरकार में पांचों मन्त्री, सभी सांसद, सभी विधानसभा एवं विधान परिषद सदस्यों सहित प्रदेश के सभी नेतागण मौजूद रहेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com