गुरूनानक देव जी महाराज का 542वां प्रकाशोत्सव बडी धूमधाम से गुरूद्वारा श्री गुरूसिंह सभा के तत्वाधान में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। गुरूद्वारा से श्री गुरूग्रन्थ साहिब की शोभा यात्रा प्रारम्भ हुई जोकि नगर के विभिन्न मार्गो पर भ्रमण करते हुए वापस गुरूद्वारे पर समाप्त हुई।
जिसमें सिख समुदाय के बच्चे, महिलाएें, पुरूश गुरूवाणी का गायन कर श्री गुरूनानक देव जी का प्रचार करते रहे। श्री अखण्ड पाठ साहिब के समापन के बाद गुरूद्वारा में हजूरी राजी कुलदीप सिंह सागर के जत्थे में मनोहर कीर्तन किया। सभा में सरदार हरभजन सिंह चेयरमैन, संयोजक सरदार इन्द्रजीत सिंह व जनरल सेक्रेट्री सरदार इकबाल सिंह ने गुरू साहिबान तथा उनके जीवन वृतान्त के बारे में बताया।
अरदास उपरान्त गुरू का लंगर का वितरण हुआ जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने एक साथ Þएक पंगत एक संगतÞ के सिद्धान्त को क्रियािन्वत किया। शोभायात्रा की अगुवाई पंचप्यारों ने की। उक्त अवसर पर गुरूवचन सिंह, जगजीत सिंह, परमजीत सिंह कम्ला, रविन्द्र सिंह, वलदेव सिंह, महेन्द्रपाल सिंह, परमजीत सिंह एड0, बलबीर सिंह बेगेवाले, परमजीत सिंह लकी, सुदीपपाल सिंह, जोगेन्द्र सिंह गुरूनानक विद्यालयो के छात्र छात्राओ ने विशेश योगदान किया। शोभायात्रा की वापसी पर गुरूद्वारा में कीर्तन दरबार का आयोजन हुआ जिसमें डा0 सुधाकर सिंह, डा0 आशीश तथा हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ तिवारी Þअन्नूÞ को उक्त कार्यक्रम में सहयोग हेतु सिरोपा दिया गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com