• ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को दिये गये मनरेगा के तहत कार्य करवाने के टिप्स
• प्रत्येक ग्राम पंचायत से ऐसे ही दस पदाधिकारियों के चयन का निर्देश
जनपद में ऊसर भूमि को उपजाऊ बनाने के अभियान के अन्तर्गत मुख्य विकास अधिकारी जी राम की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों की एक कार्यशाला विकास भवन के सभा कक्ष में आयोजित की गई। जिसमें प्रत्येक ग्राम पंचायतो से दस ऐसे कृशि भूमि पट्टा धारको का चयन करने के निर्देश सी0डी0ओ0 जी0 राम ने दिया। जिन्हें कृशि भूमि का पट्टा मिला है तथा उनकी भूमि बेकार पड़ी है। सी0डी0ओ0 ने सभी को निर्देश दिये कि चयनित पट्टा धारको की भूमि का मनरेगा के अन्तर्गत समतलीकरण करवा कर उसे उपजाऊ बनाया जाये। ऐसा करवा देने पर कृशि योग्य भूमि बढ़ जायेगी तथा किसान पैदावार बढ़ाने में सक्षम हो जायेंगे, वे अपनी पैदावार बेचकर आर्थिक रूप से मजबूत भी होगें। उक्त कार्यक्रम में सभी विकास खण्डो के ए0डी0ओ0 तथा ग्राम पंचायत विकास अधिकारी आदि शामिल रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com