Categorized | आगरा

हडकपज् डीआईजी ने रिश्वत लेते टीएसआई को रंगे हाथों पकडा, होमगार्ड सहित ोजा जेल

Posted on 16 November 2010 by admin

सुल्तानगंज चौराहे पर कर रहे थे अवैध वसूली

यातायात माह के दौरान पçब्लक को सही तरीके से चलने की सीा देने वाली आगरा की यातायात पुलिस ने एक दरोगा को आगरा के डीआईजी ने चौराहे पर रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड लिया। टीएसआई सहित उसका सहयोग कर रहे होमगार्ड को ाी जेल ोज दिया। डीआईजी की इस कार्रवाई से पुरे पुलिस महकमे में हडकप मच गया है।

मंगलवार को आगरा एनएच टू हाईवे पर çस्थत सुल्तानगंज की पुलिया पर दोपहर लगाग तीन बजे के करीब जाम लगा हुआ था। ताी वहां से डीआईजी एन्टनी देव कुमार और एसपी पूवीü संजय कुमार का गुजरना हुआ। चौराहे पर जाम को देाकर डीआईजी गाडी से उतर कर चौराहे की तरफ बढे तो देाा कि चौराहे पर तैनात टीएसआई गिरजीनन्द तिवारी होमगार्ड की मदद से जाम ाुलवाने की वजह दूसरे प्रान्तों वाली गाडी रोककर अवैध वसूली में लिप्त है, डीआüजी ने मौके पर ही टीएसआई गिरार्जानन्द तिवारी और होमगार्ड वब्बल सिंह को पकड लिया। डीआईजी को देाकर चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मियों ने बचने के लिए दौड लगा दी। डीआईजी एंटनी देव कुमार दोनों आरोपियों को गाडी में बैठाकर अपने साथ ले गये। दोनों आरोपियों को थाना छत्ता पुलिस को सौंप कर  निकल गये। डीआईजी की इस कार्रवाई से पूरे पुलिस महकमे में हडकप मच गया है कोई ाी पुलिस अधिकारी कुछ ाी कहने से कतरा रहा है।

गौरतलब है कि पिछले वर्ष ाी यातायात पुलिस को दो उपनिरीक्षकों ने एक चान्दी व्यापारी से भ्0 किलो चान्दी पिस्टल दिााकर लूट ली थी। शिनात परैड होने पर उक्त व्यापारी ने दोनों टीएसआई को पहचान लिया है। जिस पर दोनों टीएसआई को कई माह तक जेल के अन्दर रहना पडा था। अब देाना यह है कि आगरा की पुलिस इतनी बडी कार्रवाई से क्या सबक लेती है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2024
M T W T F S S
« Sep    
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in