जिलाधिकारी अमृत अभिजात ने निर्देश दिये है कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित संस्थाओं का सुचारू रूप से संचालन करे ताकि लाभार्थियों को तत्परता से योजनाओं का लाभ मिल सके। जिलाधिकारी ने स्वयं भी संस्थाओं का व्यापक निरीक्षण कर सुधार हेतु निर्देश दिये है।
उन्होंने आज कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में संस्था वार समीक्षा की। डा0 बी.आर. अम्बेडकर आई.ए.एस./पी.सी.एस. कोचिंग सेन्टर के लिए 200 पात्र लाभार्थियों का चयन कर लिया गया है जिनमें से 103 ने ज्वाइन कर लिया है। जिलाधिकारी ने सभी के नियमानुसार नि:शुल्क आवास, भोजन, तथा कोचिंग आदि की उन्नत व्यवस्था सुनििश्चत करने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी अभ्यर्थियों के फोटो परिचय पत्र निर्गत करने, स्थानीय-संरक्षकों के फोटो सहित पता रखने तथा स्थानीय गणमान्य नागरिको को विजिटर नामित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के मजिस्ट्रेट तथा पुलिस क्षेत्रााधिकारी समय- समय पर चैकिंग करते रहे।
उन्होंने निर्देश दिये कि कुश्ठ आश्रम तथा विधवा आश्रम मे सभी सम्बन्धित विभाग कैम्प लगाकर सुविधाएं प्रदान करें । उन्होंने कहा कि अधिकारी नियमित रूप से िशशुसदन, नारी निकेतन, बाल सुधार गृह का निरीक्षण कर फोटो सहित निरीक्षण आख्या प्रस्तुत करें। वर्तमान में राजकीय सम्प्रेक्षण ग्रह में 10 से 18 आयु वर्ग के 71 बच्चे है। राजकीय बाल ग्रह (िशशु) बल्केश्वर में 29 बच्चे, तथा राजकीय महिला संरक्षण ग्रह में 9 महिलाएं है।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (नगर) अरूण प्रकाश नगर मजिस्ट्रेट चन्द्र शेखर, समाज कल्याण, विकलांग कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, प्रोबेशन आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com