नामांकन 19 नवम्बर को और मतदान 28 नवम्बर को होगा
जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी (पं) अमृत अभिजात ने बताया है कि जनपद के ग्राम पंचायत सदस्यों एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य के पदो के लिए सम्पन्न हुए सामान्य निर्वाचन 2010 के सभी रिक्त पदों/ स्थानों (जो मा0 न्यायालय के स्थगन आदेश से बाधित न हो) पर निर्वाचन हेतु राज्य निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के अनुसार समय सारिणी घोशित कर दी गई है।
उन्होंने बताया है कि नामांकन पत्र दाखिल करने हेतु 19 नवम्बर 2010 को पूर्वान्ह 8 बजे से सांय 4 बजे तक समय निर्धारित किया गया है। नामांकन पत्रों की जांच 20 नवम्बर को होगी। उम्मीदवारी वापसी हेतु 22 नवम्बर को प्रात: 8 बजे से सांय 3 बजे तक, प्रतीक आबंटन कार्य 22 नवम्बर को अपरान्ह 3 बजे से किया जायेगा। मतदान 28 नवम्बर को प्रात: 7 बजे से सांय 5 बजे तक होगा। मतगणना 30 नवम्बर को पूर्वान्ह 8 बजे से प्रारम्भ होगी।
उन्होंने बताया कि इस निर्वाचन में नामांकन पत्र दाखिल करने, उनकी जांच, नाम वापसी, चुनाव चिन्ह आबंटन का कार्य, मतों की गणना और परिणाम की घोशणा क्षेत्र पंचायत मुख्यालय पर की जायेगी।
उन्होंने बताया कि निर्वाचन में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित एवं निर्देिशत प्रक्रिया अपनाई जायेगी। इस समय सारिणी के मध्य पडने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों मे भी सम्बन्धित कार्यालय खुले रहेगें और निर्धारित समय सारिणी के अनुसार कार्यवाही की जायेगी।
उन्होंने निर्देश दिये कि खण्ड विकास अधिकारी अपने-अपने विकास खण्ड में इस चुनाव कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार करेगें और ग्राम पंचायतों में मुनादी द्वारा सर्व साधारण को इसकी सूचना दी जाये। ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत, तहसील कार्यालय और जिला निर्वाचन कार्यालय के सूचना पट्टो पर यह कार्यक्रम किये जायेगें।
ज्ञातव्य है कि जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2010 के उपरान्त रिक्त रह गये पदों में ग्राम पंचायत सदस्य के 2144 तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य वार्ड संख्या-35 विकास खण्ड खेरागढ रिक्त है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com