कोर्ट में फर्जी जमानत आदेश जमा कराकर पति की कराई थी रिहाई
धोखाधड़ी कर हाईकोर्ट का फर्जी जमानत आदेश दाखिल करने के मामले में आरोपी नगर पंचायत कोइरीपुर की पूर्व चेयरमैन जमीला खातून को फैजाबाद पुलिस ने गिरतार कर लिया। रिहाई के बाद से आरोपी चेयरमैन का पति फरार है।
कोईरीपुर बाजार निवासी अशोक अग्रहरि की 11 जून 200भ् को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बताया जाता है कि अशोक अग्रहरि की हत्या नर पंचायत चुनाव की रंजिश को लेकर हुई थी। मृतक के भाई अरविन्द अग्रहरि की तहरीर पर चान्दा थाने में पूर्व चैयरमैन जमीला खातून के पति मुतार इहमद सहित छह लोगों के विरूद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसी मामले में पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध गैंगेस्टर की कार्रवाई की थी। फैजाबाद की गैंगेस्टर कोर्ट से आरोपी मुतार की अर्जी खारिज कर दी गई थी।
आरोप है कि पूर्व चेयरमैन ने हाईकोर्ट का एक फर्जी आदेश दाखिल कर अपने पति मुतार की रिहाई कराई थी। चान्दा थाने में पूर्व चेयरमैन के विरूद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया था। इसी मामले में फैजाबाद जिले की पुलिस ने पूर्व चैयरमैन जमीला खातून को उनके घर से गिरतार कर लिया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com