* चोरों ने हजारों की नकदी व जेवरात उड़ाये
कोतवाली नगर क्षेत्र के सिविल लाइन में स्थित जजेज कालोनी मंे चोरों ने तीन जजों के घर में चोरी कर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। घर के दरवाजों का ताला तोड़कर हजारों की नकदी व कीमती जेवरात चोर ले उड़े। घटना के समय तीनों जज विधिक सेवा दिवस में न्यायालय में मौजूद थे। जजों के घरों में चोरी होने पर पुलिस प्रशासन के होश उड़ा दिये हैं।
सिविल लाइन मोहल्ले में जजेज कालोनी स्थित है। इसी कालोनी में ग्राउण्ड लोर के जे-2 में एफटीसी पंचम तहसीलदार सिंह, फस्र्ट लोर के जे-3 में एफटीसी प्रथम ए.के. रवि तथा जे-4 में सिविल जज अवर खण्ड उत्तरी विनय सिंह का आवास है। मंगलवार को तीनों जज दीवानी न्यायालय में वादों की सुनवाई कर रहे थे। इस दौरान चोरों ने तीनों जजों के मकान में अपने हाथ साफ किये। देर शाम लगभग छह बजे तीनों जज अपने आवास पहुंचे तो उन्हें अपने घरों में चोरी होने की जानकारी हो सकी।
तीनों जजों ने घटना की जानकारी तुरन्त कोतवाली नगर पुलिस को दी। सिविल जज विनय सिंह के यहां से चोरों ने 1भ् हजार नकदी तथा कीमती जेवरात, जज ए.के. रवि के यहां से हजारों की नकदी व कीमती सामान, एफटीसी पंचम के यहां से अटैचियां तोड़ कर चोरों ने हजारों की नकदी व जेवरात उड़ा ले गये। जजों के घर चोरी होने की जानकारी होने पर कई जज व अधिवक्ता मौके पर पहुंच गये। सीताकुण्ड पुलिस चौकी इंचार्ज पुलिस टीम को लेकर घटना स्थल पर पहुंचे और तीनों जजों से तहरीर लेकर कोतवाली में दर्ज कराया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com