जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल को दिए के 14 सूत्रीय मांग पत्र में ग्राम मझवारा को भय मुक्त करने की मांग की है। ज्ञात हो कि चुनावी रंजिस के चलते जिले का चर्चित हत्या काण्ड में मझवारा ग्राम के निवासी तथा फैजाबाद के बीकापुर तहसील में तैनात कानूनगों रामकुमार यादव की हत्या उस समय कर दी गयी ज बवह चुनाव ड््यूटी कर अपने गॉव वापस आ रहा था। म्तक की पत्नी कमला देवी ने बसपा विधायक इसौली चन्द्र भद्र सिंह सोनू एवं उनके भाई या भद्र सिंह मोनू व्लाक प्रमुख धनपतगंज सहित नौ लोगों को नाम जद प्राथमिकी लिखाई थी, जिसमें बसपा विधायक छोड- सभी अभियुक्तो की गिरफ्तारी अब तक हो चुकी है। बसपा विधायक को राज्य सरकार ने क्लीन चिट दे दी है।वहीं पिछले दिनों प्रदो कांग्रेस अध्यक्ष रीता बहुगुणा की अगुवाही में आरोपित अभियुक्तो की गिरफ्तारी को लेकर मृतक रामकुमार यादव के गॉव मझवारा से जिला मुख्यालय तक पद यात्रा निकाली थी जिसमें दसियों हजार लोग पद यात्रा में ाामिल हुए थे। दबाव बढ-ता देख या भद्र सिंह मोनू ने अपनी गिरतारी फैजाबाद की बीकापुर तहसील में दे दी थी। मृतक की विधवा कमला देवी जो मझवारा गॉव से प्रघानी का चुनाव जीत चुकी हैं, ने अपने 14 सू-त्रीय मांग पत्र में अपने गॉव का कोटा जो मांयग से सम्बद्ध है उसे अलग किया जाय। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर डाक्टर की उपस्थिति सुनिचित किया जाय। पट्टे की जमीन पर दबंगई से बनाया गया ईट भट्ठा एवं चावल मिल को मुक्त कराया जाय। मुख्यालय से धनपतगंज ब्लाक तक वाया मायंग सरकारी बस चलायी जाय। ब्लाक में निर्विरोध चुने गये ग्राम प्रधान, बी-डी-सी- एवं डी-डी-सी- का चुनाव निपक्षतापूर्वक पुन: कराये जाने की मांग की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com