गन्ना विकास परिशद के चेयरमैन अशोक कुमार वर्मा एडवोकेट ने प्रदेश सरकार द्वारा गन्ना मूल्य में 40 रूपये प्रति कुंटल की बढ.ोत्तरी को मात्र दिखावा बताया है। पिछले वशZ गन्ना मूल्य सरकार ने 165 रूप्ये घोशित किया था और उस पर चीनी मिलों से 30 यप्ये का बोनस मिला था। जबकि चीनी मिलों ने 250 से 300 रूप्ये प्रति कुन्टल तक गन्ना खरीदा था। ऐसी स्थित में सरकार द्वारा 40 रूप्ये की बढ.ोत्तरी के बाद भी मात्र 205 रूप्ये की कीमत किसानों को मिलेगी। दिखावे में तो गन्ना मूल्य की बढ.ोत्तरी 40 रूप्ये की है जब कि 30 रूप्यें बोनस को समाप्त कर दिया गया है। ऐसी स्थित में किसानों को मात्र 10 रूप्ये ही फायदा मिल रहा है और सदि पिछले चीनी मिलों द्वासा 50 से 100 रूप्ये तक का वास्तविक नुकशान होगा। गन्ना मूल्य की बढ.ोत्तरी सरकार द्वारा मात्र दिखावा है। डीजल, खाद, दवा एवं मजदूरी में जो रेट बढ.ें हैं इससे किसानों को लाभ नहीं नुकशान होगा। श्री वर्मा ने मांग किया है कि गन्ना मूल्य कम से कम 300 रूप्ये प्रति कुण्टल सरकार को निर्धारित करना चाहिए अन्यथा किसान गन्ना बुआई कम करेंगे और पिछले वशZ की तरह चीनी मंहगी होगी और सरकार को विदेशों से चीनी आयात करनी पडऋेगी जिसे देश, किसान, चीनी मिल सभी प्रभावित होंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com