घरेलू गैस का उपयोग भोजन बनाने के अतिरिक्त अन्य किसी कार्य में नहीं किया जाये। व्यवसायिक गैस कनेक्शन धारकों की भी जॉच होगी कि उन्होंने विगत चार माह में अपने गैस कनेक्शन पर गैस कब-कब प्राप्त की तथा जिन व्यावसायिक गैस कनैक्शन धारकों द्वारा नियमित रूप से सम्बन्धित गैस एजेंन्सी से गैस नहीं ली जा रही है तो उनके विरूद्व नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
उपायुक्त खाद्य तथा रसद आगरा मण्डल अनूप शंकर पाण्डेय ने बताया कि यदि कोई गैस एजेन्सी गैस सिलेण्डर के अवैध प्रयोग आदि में उसकी भागीदारी पायी जाती है तो उसके विरूद्व भी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने ऑयल कम्पनियों के अधिकारियों को निर्देिशत किया है कि त्यौहार के पूर्व गैस की अधिकाधिक मात्रा में आपूर्ति सुनििश्चत कराई जाये, ताकि उपभोक्ताओं को आवश्यकताओं के अनुरूप गैस उपलब्ध कराई जा सके।
जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि टीम बनाकर घरेलू गैस का व्यावसायिक इस्तेमाल करने वाले होटलों, फैक्टरियों, इत्यादि की चैकिंग करायी जायेगी तथा घरेलू गैस का दुरूपयोग करने वाले व्यक्तियों के विरूद्व कठोर विधिक कार्यवाही करायी जायेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com