राश्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग “योराज जीवन ने की समीक्षा
आगरा पर्यटन के दृिश्टकोंण से एक महत्वपूर्ण स्थल है।
शहर की साफ सफाई के लिए मानक के अनुसार सफाई कर्मचारी लगायें ताकि सफाई व्यवस्था सुहढ की जा सके। उक्त निर्देश राश्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग भारत सरकार के सदस्य “योराज जीवन ने आज यहॉ दियें।
श्री जीवन कलेक्ट्रेट सभागार में स्वास्थ्य विभाग तथा नगर निगम के कार्यो की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि सिर पर मैला ढोने वालों का सर्वे कराया जाये, और वास्तविक स्थिति से उन्हें अवगत कराया जाय। अपर जिला विकास अधिकारी (समाज कल्याण) , प्रबन्धक अनु0 जाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा परम्परागत व्यवसायों में केवल 40 व्यक्तियों को लाभािन्वत किये जाने, लेकिन प्रिशक्षण नहीं दिये जाने पर माननीय सदस्य ने नाराजगी प्रकट की और कार्य मे सुधार लाने के निर्देश दिये।
स्वच्छकार विमुक्ति योजना के अन्तर्गत कर्मचारियों के िशक्षा अर्जित कर रहे बच्चों को प्रतिमाह रू0 900/ और अनु0 जाति के बच्चों को रू0 300 छात्रवृत्ति वितरण के सम्बन्ध में सदस्य ने कहा कि उन्हें जानकारी में आया है कि रू0 900/ के हकदार बच्चों को मात्र 300/ प्रदान किये जाते हैं जो कि अनुचित है। उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि वे सूची लेकर भौतिक सत्यापन करायें ताकि दोशी अधिकारी/ कर्मचारियों के विरूद्व कडी कार्यवाही की जा सके ।
मलिन बस्तियों में विकास योजनाओं का विवरण /सूची प्रस्तुत नहीं करने पर परियोजना अधिकारी डूडा को भविश्य में कार्य ठीक करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी के अनुपस्थित होने तथा नगर पालिका परिशद शमसाबाद तथा बाह के अधिकारियों के देरी से आने पर नाराजगी प्रकट की।
जिलाधिकारी अमृत अभिजात ने माननीय सदस्य को अवगत कराया कि आगरा शहर में प्रतिवशZ भीमनगरी का आयोजन किया जाता है, जिसके अन्तर्गत प्रतिवशZ भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में मलिन बस्तियों अनु0 जाति बस्तियों सहित सभी क्षेत्रों में विभिन्न विकास कार्य कराये जाते हैं, जिसका सभी निवासियों को लाभ मिलता है।
नगर आयुक्त विनय शंकर पाण्डे ने माननीय सदस्य के समक्ष नगर निगम की ओर से कराये जा रहे कार्यो का ब्यौरा प्रस्तुत किया और उनके निर्देशों का अनुपालन कराने/ कार्य न करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों के विरूद्व कार्यवाही का आश्वासन दिया ।
बैठक में जिलाधिकारी अमृत अभिजात, डीआईजी/एसएसपी एंटनी देवकुमार, नगर आयुक्त विनय शंकर पाण्डेय अपर नगर आयुक्त, के.पी. त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी नगर अरूण प्रकाश, उप जिलाधिकारी सदर श्रीमती शीतल वर्मा, वरिश्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी पी.के. गुप्ता, नगर स्वास्थ्य अधिकारी ओ.पी. शर्मा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 श्री राम, जिला युवा कल्याण अधिकारी आदित्य कुमार पी.ओ. डूडा, अपर जिला विकास अधिकारी (समाज कल्याण) सहित विभिन्न अधिकारीगण उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com