प्रत्याशी करेंगे भूख हड़ताल
त्रिस्तरीय जिला पंचायत के मतगणना में हेरा फेरा एवं धांधली की िशकायत जिला निर्वाचन अधिकारी प्रर्यवेक्षक तथा राज्य निर्वाचन आयोग से करते हुए क्षेत्रीय जनता एवं प्रत्यािशयों ने पुर्नमतगणना की मांग की है। लिखित िशकायत में वार्ड नं0 28 की मतगणना में सम्बन्धित कर्मचारी रामसूरत आदि द्वारा हेरा फेरी एवं धांधली होने पर ब्लाक पर उपस्थित आर.ओ. को लिखित में अवगत कराते हुए पुर्नमतगणना की मांग की गई परन्तु सम्बन्धित अधिकारी ने आवाज को दबाने का प्रयास किया गया। प्रत्यािशयों में अफजल अन्सारी, विमल कुमार रावत, विरेन्द्र कुमार, रघुनाथ, मो0 अनीस, राबिया बेगम, मो0 जाबेद, भानू प्रताप यादव, शिश प्रकाश सिंह, राम राजपाल, मुन्नी लाल मौर्या, जमाल खान, प्यारे लाल आदि ने मतगणना करने वालो पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्यारे लाल के गमला निशान पर प्रतिद्वन्दी ज्ञान प्रकाश के पक्ष में लगभग तीन दर्जन मतपत्रो से अधिक को मिलाकर जिता दिया। प्रत्यािशयों ने जिसकी िशकायत आर.ओ. से करते हुए पुर्नमतगणना की मांग की। जिसे आर.ओ. तथा उपस्थित अधिकारियों ने मतगणना करने वाले कर्मचारियों को बदल दिया गया और कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिसपर बौखलाये प्रत्यािशयों ने लिखित िशकायत जिला निर्वाचन अधिकारी को देते हुए कहा है कि यदि पुर्नमतगणना नहीं की गई तो आगामी 9 नवम्बर को नगर में स्थित तिकोनिया पार्क पर भूख हड़ताल एवं प्रदशZन किया जायेगा जिसमें प्रदेश स्तर के नेता व समाज सेवी संगठन भी सहयोग करेंगें। कमोवेश इस तरह के कार्य और भी ब्लाक में की गई जिसकी िशकायत लोगों ने जिला निर्वाचन अधिकारी से की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com