त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नतीजे आने के उपरान्त क्षेत्र में कहीं खुशी कहीं गम का माहौल है। ऐसे में कई राजनैतिक धुरंधरों के चारो खाने चित हो गये तो कई दिग्गजो को करारी सिकस्त झेलनी पड़ी। वहीं कई उभरते हुए युवा सितारों को मिली सफलता से हौसले बुलन्द समर्थको में खुशी का माहौल है।
ब्लाक क्षेत्र कुड़वार के सभी साठ ग्राम पंचायतो व जिला पंचायतों के परिणाम आने के उपरान्त क्षेत्र में राजनैतिक उथल पुथल मचा है। नये समीकरण में ग्राम पंचायत प्रधान पदांें में अधिकतर प्रधानों को सिकस्त झेलनी पड़ी वहीं नये चेहरे को भारी सफलता मिली है। जिसमें प्रतापपुर ग्राम पंचायत में संजय दूबे ने 143 मतो से िशवपाल उर्फ गांधी सिंह को सिकस्त देते हुए 35 साल बाद ब्रहम्ण प्रत्याशी के रूप में विजय हासिल की। जबकि गजेहड़ी से हबीब ने 401 मत पाकर राज बहादुर सिंह से सीट छीन लिया, सरकौड़ा से कौशल्या यादव ने सिराज को 256 मतो से, भगवानपुर से कुमुद शर्मा ने श्रीमती सुशमा को 50 मतो से, जगदीशपुर से रामसिंह को 269 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे, लक्ष्मी शंकर को 152 मत, मिठनेपुर से भूती निशाद ने कांटे की टक्कर मेें अपनी सीट बरकरार रखते हुए गंगाप्रसाद को हराया। विनायकपुर से हलबल यादव ने सन्तोश कुमारी को, नरोत्तमपुर से गायत्री देवी विश्वकर्मा, मवैया से हजरूद्दीन ने रियाज को, बेला पिश्चम से सुधा सिंह ने नीतू सिंह को, डोमनपुर से मालती यादव, पिपरी से इन्तजार ने आयुब को, खादर बसन्तपुर से राजकुमार यादव ने 108 मत पाकर अयोध्या प्रसाद नाई को करारा झटका दिया। बहलोलपुर से छेदी विश्वकर्मा को, राजापुर से रामभरोस यादव को राजेश ने 250 मत हासिल किया। कटिया महमूदपुर सोहगौली से रामबहादुर ने साधु को, भण्ड़रा से अभय सिंह ने रीता सिंह को, नौगंवा तीर से विनोद सिंह ने राजभद्र को, नीरसहिया से सीतलमती ने अशोक कुमार को, कुड़वार से मिश्री लाल धोबी ने गयाप्रसाद धोबी को 469 मतो से, देवलपुर के लखपति यादव ने सुरेन्द्र सिंह की पत्नी को 75 मतो से, रामस्वारथ ने बब्बू ठेकेदार को 130 मतो से, धरांवा से मेराज अहमद को 782 मत मिला, रवनियां पिश्चम से िशवकुमारी सिंह ने पुड़ई मिश्र को 251 मतो से, रवनियां पूरब से भानू यादव ने शहर अली को, बहमद से कृश्णा देवी, कोटिया से महमूद, गणेशगंज से िशवपूजन यादव ने राम अवध मिश्र को 57 मतो से, अझुई से समीर 555 मत, मुजीद 405 मत, मीरापुर से राबिया बेगम ने भुज्जू को 27 मतो से, मुड़ई नेवादा से नफीस ने अय्यर को 270 मतो से, कोटा से िशवप्रसाद, डोमनपुर से मालती, मझना से सीता, अगई से नमीमुिन्नशां, मोडुआ से जयकली, माधवपुर से राजपती, भाटी से निर्मला, धारूपुर से चन्द्रावती, दाउदपुर से अमरीस, ऊंचगांव से सिद्धनाथ ने विजय हासिल की वहीं पूर्व ब्लाक प्रमुख सावित्री सिंह को श्रीमती रेशमा ने 225 मतो के भारी अन्तर से हराया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com